The news is by your side.

बारिश में दीवार गिरने से महिला की दर्दनाक मौत, सास जख्मी

बीकापुर। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत असकरनपुर मजरे पूरे नंदा तिवारी का पुरवा में पिछले दो दिनों से लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश के दौरान शुक्रवार की भोर करीब 5 बजे अचानक कच्चे मकान की दीवाल गिर जाने से गृह स्वामी झमना उर्फ जलेबा 50 वर्ष पत्नी रामदास चौहान की दीवाल के मलबे में दबकर घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । जबकि बगल में चारपाई पर सोयी झमना की वयोवृद्ध सास श्रीमती धनपता पत्नी दरगाही (80 वर्ष ) व मृतक झमना की पुत्री कुमारी कुसुम 19 वर्ष मलबे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई । हादसे के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक नंदा तिवारी का पुरवा निवासी रामदास चौहान गरीब परिवार का है उसका घर आज भी घासफूस के छप्पर और खपरैल कच्ची मिट्टी के दिवाल पर बना है । बताया गया कि 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश के दौरान सड़े गले छप्पर के नीचे कच्ची मिट्टी की दीवाल भीग गई थी और शुक्रवार की भोर करीब 5ः00 बजे अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे दीवार के बगल ओसारे में चारपाई पर सो रही बहू श्रीमती झमना उर्फ जलेबा दीवाल की मिट्टी के मलबे में दब गई। जब तक लोग बचाव का उपाय सोचते घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई । मिट्टी के मलबे की चपेट में आने से मृतका झमना के बगल चारपाई पर सोई वृद्ध सास धनपता और झमना कि पुत्री कुसुम भी गंभीर रूप से घायल हो गई ।दुर्घटना के बाद गांव वालों ने करीब आधे घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद मलबे को हटाकर उसके नीचे दबी झमना को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मृत्य हो चुकी थी । दुर्घटना के बाद समाजसेवी अजय तिवारी ने गंभीर रूप से घायल मृतका की सास धनपता तथा झमना की पुत्री कुमारी कुसुम को बीकापुर सीएचसी पहुंचाया। पुलिस एवं प्रशासन को दुर्घटना की खबर दी । बीकापुर सीएचसी में गंभीर रूप से घायल हुई धनपता तथा उनकी नातिन कुमारी कुसुम का प्राथमिक उपचार के बाद गहन इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया । उधर सूचना मिलते ही बीकापुर एसडीएम लव कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय कोतवाली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की पुलिस ने कानूनी औपचारिकता पूरी कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस हादसे की खबर सुनकर जिला पंचायत सदस्य अवतंश तिवारी उर्फ सिक्कू मौके पर पहुंचकर इस दुखद घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और उन्हें आर्थिक मदद भी की ।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.