प्रति कुलपति प्रो. एस.एन. शुक्ला ने किया सम्मानित
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक विभाग में प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल ने विभाग की महिला सफाई कर्मी को सर्दी के मौसम से बचने के लिए शॉल देकर सम्मानित किया। प्रो0 शुक्ल ने विभाग के शिक्षकों एवं कर्मचारियों से असहायों एवं निर्बलों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो0 के0के0 वर्मा, डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव, डॉ0 नरेश चौधरी, डॉ0 अश्वनी कुमार, आशीष जायसवाल, विवेक कुमार, निहोरे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।