पर्यावरण की शुद्धता के लिये जन सहभागिता जरूरी : अजय चौहान
अयोध्या। प्रदेश में पौधारोपण का महाकुम्भ मुख्यमंत्री द्वारा हरीशंकरी का पौधारोपण कर शुभारम्भ किया गया, उसी कड़ी में अयोध्या मण्डल में लगभग 1.85 करोड़ तथा अयोध्या जनपद में 35.11 लाख पौधारोपण का कार्यक्रम डा0 राममनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय में स्थापित हवाई पट्टी के पास गांधी उपवन में इस अभियान की शुरूआत की गयी। इस अभियान के शुभारम्भ करने वालों में स्थानीय सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, उ0प्र0 सरकार आवास विकास आयुक्त एवं नोडल अधिकारी अजय चौहान , मण्डलायुक्त मनोज मिश्र, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द, मुख्य वन संरक्षक के0सी0 वाजपेयी, वनाधिकारी मनोज खरे, उप कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के अतिरिक्त अनेक मण्डलीय, जनपदीय, वन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। सबसे पहले सांसद लल्लू सिंह ने मौलश्री का, विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने पीपल का, आवास आयुक्तअजय चौहान ने आम का, मण्डलायुक्त मनोज मिश्र ने आम का, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने चितवन का, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द ने आम का, कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने नीम का पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता के लिये जन सहभागिता जरूरी है, इसलिए पौधारोपण जैसे कार्यक्रमों में जागरूकता लाभकारी है। उक्त अवसर पर आयुक्त मनोज मिश्र ने कहा कि पौधे प्राण वायु के स्रोत है इनके व्यापारिक मूल्य का आंकलन नहीं किया जा सकता, यह अमूल्य है। आज मण्डल के सभी जिलों में 1.85 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य है, इसको पूरा करना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी की भागीदारी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने कहा कि आज के इस अभियान मे हमें 35.11 लाख पौधारोपण करना है और सभी के सहयोग से इसको सफल बनाना है। इस अवसर पर गांधी उपवन में आज लगभग 5500 पौधा लगायें गये।
मण्डलायुक्त, नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी, वन विभाग के अधिकारीगण आदि द्वारा जनपद के अन्य तहसील मुख्यालयों और अन्य ब्लाक मुख्यालयों का भी भ्रमण करने का अन्य अधिकारियों/जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
इस अभियान में हमारा जो आज का लक्ष्य है सफल बनाने में सभी वर्गो का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है, इसमें वन विभाग के साथ-साथ विकास, राजस्व एवं पुलिस प्रशासन, स्वयंसेवी संगठन आदि की भी सक्रिय भागीदारी रही। इसके आलावे अन्य विधायकगण, जन प्रतिनिधिगण अपने-अपने क्षेत्रों में पौधारोपण कार्यक्रमों में भाग लिया तथा सरकारी विभाग के लगभग 5 दर्जन से ज्यादा मण्डलीय एवं जिला स्तरीय कार्यालय में पौधारोपण किया गया, साथ ही साथ प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालय, उच्च विद्यालयों तथा चिकित्सा परिसरों, राजस्व एवं पुलिस विभाग के परिसरों, ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर पालिका, नगर निगम आदि सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। इसमें मुख्य रूप से छायादार, फलदार आदि पौधे रहें जिसमें नीम, पीपल, बरगद, पाकड़, आवलां, आम, अमरूद, चितवन, मौलश्री, सहजन आदि प्रमुख रहे।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग स्काउट गाइड के बच्चें बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अमिता सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण में भाग लिया। इस कार्यक्रम में सूचना विभाग अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पत्रकारों ने भाग लिया तथा यह कार्यक्रम गांधी उपवन के अतिरिक्त सूचना कार्यालय/सेवायोजन कार्यालय के परिसर मे आयोजित किया गया, यहां पर उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन एम0के0 श्रीवास्तव, सूचना विभाग के अवधेश कुमार जायसवाल, विनय कुमार वर्मा, रामजी मौर्य, ऋषिकेश यादव तथा सेवायोजन विभाग के अशोक कुमार, रामानन्द द्वितीय, श्रीमती परवीन बानो, राकेश कुमार मौर्या, अंजनी कुमार, अजीत सिंह, दिनेश चन्द्र, शिवशंकर सिंह, प्रदीप कुमार, श्रीमती प्रतिमा सिंह, श्रीमती सुदर्शना यादव, श्री अरविन्द कुमार आनंद, रघुवर दयाल, वासुदेव, देवी प्रसाद सिंह आदि के द्वारा आम, अशोक, शीशम, गुलमोहर, अमरूद, जामुन, सागौन, आंवला, कचनार के पौधे रोपित किया गया ।