बीकापुर। दो माह पूर्व बीकापुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता को जिला शासकीय अधिवक्ता नियुक्त होने पर बीकापुर के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को माला पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई दी। बीकापुर नगर कस्बा निवासी लंबे अरसे से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े अधिवक्ता के रूप में बीकापुर में वकालत कर रहे राम कुमार राय को शासन और जिला प्रशासन के द्वारा जिला अयोध्या का शासकीय अधिवक्ता बतौर (दीवानी ) का नियुक्त किया गया।
सम्मानित पद पर नियुक्त होने से अधिवक्ताओं ने बीकापुर तहसील परिसर में श्री राय का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में अधिवक्ता संघ बीकापु के पूर्व अध्यक्षों में शोभनाथ तिवारी लालमणि पांडे तुलसीराम तिवारी चंद्रभूषण दुबे के के मिश्रा अवधेश कुमार पाण्डेय दिनेश पांडे पुष्पेंद्र मिश्रा, अरुण कुमार मिश्रा सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल रहे। जिला शासकीय अधिवक्ता राम कुमार राय ने स्वागत में आए हुए लोगों से कहा कि अपनी जिम्मेदारी का वह पूर्णतया पालन कर जल्दी न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे। वहीं दूसरी तरफ अधिवक्ताओं ने दूसरी पारी में खिचड़ी भोज का आयोजन किया जिसमें एसपी ग्रामीण संजय प्रसाद क्षेत्राधिकारी इंग्लिश अरविंद चौरसिया जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू सहित अधिवक्तागण की भागीदारी रही।
Tags Bikapur
Check Also
ज्वैलर्स की दुकान लूटने जा रहे बदमाशों की पुलिस व एसओजी से मुठभेड़, एक को लगी गोली
-घायल बदमाश का साथी भी गिरफ्तार, अंधेरे में एक भागने में रहा सफल गोसाईगंज। लूट …