in

सुभाष जयंती की पूर्व संध्या पर जलाये गये 5100 दीप

????????????????????????????????????

शहीद स्मारक पर आयोजित हुआ दीपांजलि समारोह

अयोध्या। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती 23 जनवरी की पूर्व संध्या 22 जनवरी को अयोध्या धाम समिति द्वारा शहर के चौक स्थित शहीद स्मारक पर नेताजी की जयन्ती के अवसर पर 5100 दीप जलाकर दीपाजंलि समारोह का आयोजन आयोजित किया।
दीपाजंलि समारोह की अगुवाई करते हुए अयोध्या धाम समिति के संयोजक संजय महेन्द्रा ने बताया कि सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती की पूर्व संध्या पर वर्षों से दीपाजंलि समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। श्री महेन्द्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सुभाष चन्द्र बोस जैसा महान व्यक्ति जिसमें कूट-कूटकर देशभक्ति भरी हुई थी ऐसा व्यक्ति मिलना बहुत मुश्किल है। उनके विचारों व देशभक्ति कभी दफन नहीं होने दिया जायेगा और उनके विचारों को जन-जन तक पहुॅंचाना हम लोगों का कर्तव्य है। उसी का एक हिस्सा दीपाजंलि समारोह है। दीपाजंलि समारोह में प्रमुख रूप से धर्मसेना के संस्थापक संतोष दुबे, अयोध्या धाम समिति के अध्यक्ष निरंकार अग्रवाल, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता वेद प्रकाश राजपाल, चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक कृपा निधान तिवारी, विश्व हिन्दू परिषद के रामलाल जायसवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष कवीन्द्र साहनी, समाज सेवी सुप्रीत कपूर, व्यापारी नेता रमेश चौरसिया, सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय, विजय तिवारी, सचिन सरीन, पार्षद दिलीप यादव, आर्य समाज के राजनारायण आर्य, डा0 रमेश भारद्वाज, खत्री सभा के रवि मेहरोत्रा, सुभाष चन्द्र बोस विचार मंच के संयोजक शक्ति सिंह, अवधेश मिश्रा, आलोक मौर्या, दीपक जायसवाल, भाजपा महानगर महामंत्री देवेन्द्र मिश्रा ‘दीपू’ सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

इसे भी पढ़े  हत्या के मामले में प्रेमी-प्रेमिका को आजीवन कठोर कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

शासकीय अधिवक्ता बनने पर किया स्वागत

छत से गिरकर बुर्जुग की दर्दनाक मौत