3
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के जुबेरगंज शब्जी बाजार के पास मासूमगंज निवासी एक युवक बंगाली डॉक्टर अमित40 वर्ष को रविवार की देर शाम एक वाहन ने टक्कर मार दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को आसपास के लोगों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जहां इलाज के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया। पूछे जाने पर उप निरीक्षक जितेंद्र गुप्ता ने बताया घटना के बाद गाड़ी की पहचान हो गई है। लेकिन मौके से चालक वाहन सहित फरार हो गया है।