मिल्कीपुर । नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज फैज़ाबाद के मुख्य परिसर में स्थित गोमती महिला छात्रावास में नव स्थापित वाटर प्यूरीफायर का निरीक्षण कुलपति प्रो जे एस संधू ने किया। इस अवसर पर उन्होंने महिला छात्रावास का भ्रमण भी किया। कुलपति ने छात्राओं से कहा कि छात्रावास में खाली पड़ी भूमि को उपयोगी बनाकर इसे छात्राओं को किचन गार्डन का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा साथ ही उत्पादित सब्जी का उपयोग छात्रावास के मेस में किया जाएगा। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों में विद्यार्थियों के सामान्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा। इस अवसर पर कुलपति के साथ अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. पी. के. सिंह, अधिष्ठाता गृहविज्ञान डॉ. सुमन प्रसाद मौर्य, डॉ. संजय पाठक समेत छात्राएं उपस्थित रहीं।
Check Also
एलआईसी का सार्वजनिक स्वरूप सुरक्षित रहना एआईआईईए का ही संघर्ष : संजीव शर्मा
-एनसीजेडआईईएफ का 30वां प्रांतीय सम्मेलन 14 से 16 सितम्बर को क्रिनाशको होटल में होगा अयोध्या। …