-कुत्ते के आतंक से बाजार वासियों में दहशत का माहौल

घायल पीयूष
अयोध्या। नगर पंचायत कुमारगंज में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। कुमारगंज बाजार के बवां मोड व खंडासा मोड़ के पास आवारा कुत्ते ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया। आवारा कुत्ते के आतंक से बाजार वासियों में दहशत का माहौल है।
बताते चलें कि शुक्रवार शाम करीब 6 बजे कुमारगंज निवासी गुदुन कसौधन के पालतू पिल्ले पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर उनके पड़ोस के पीयूष अग्रहरि पिल्ले को बचाने को दौड़े, जैसे ही पीयूष पिल्ले को बचाने पहुंचे आवारा कुत्ते ने पिल्ले को छोड़ पीयूष पर हमला कर दिया।
हमले में पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पैर में आवारा कुत्ते का दांत लग गया और काफी खून बहने लगा। तभी स्थानीय लोग दौड़े कुत्ता हनुमानगढ़ी की तरफ भगा। हनुमानगढ़ी के पास सब्जी खरीद रहे मोहम्मद इस्लाम पर कुत्ते ने हमला किया। इस्लाम ने बताया कि वह कार से एक पैर बाहर निकाले वैसे ही थे कि कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया।
चीख पुकार सुनकर उनके मित्र राजू हसन दौड़े और किसी तरह अपनी जान पर खेलकर इस्लाम को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद आवारा कुत्ता खण्डासा मोड़ की तरफ भागा और कृषि विश्वविद्यालय कैंपस से कुमारगंज बाजार में सामान खरीदने आ रही दो छात्राओं पर हमला कर दिया।
आवारा कुत्ते के हमले से छात्रा गरिमा गंभीर रूप से घायल हो गई। उनके पैरों में कुत्ते ने दांत से काट कर बड़ा घाव कर दिया है। स्थानीय लोगों ने किसी तरह छात्रा को बचाया। लोगों ने लाठी डंडा लेकर कुत्ते का पीछा किया, मगर कुत्ता भाग निकला। इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पिठला पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए सभी को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया और दवाइयां दी। इस घटना की जानकारी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला को दी गई तो उन्होंने फौरन कुत्ते को पकड़ने के लिए एक टीम भेजी। मगर कुत्ता भाग निकला। उन्होंने बताया कि जल्दी ही आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।