The news is by your side.

अनियंत्रित पिकअप नहर में गिरी, दो महिलाओं की मौत

-चालक व एक अन्य ने पिकअप से कूदकर बचाई जान

अमानीगंज। खण्ड़ासा थाना क्षेत्र के शारदा सहायक डबल नहर की दक्षिणी नहर में शुक्रवार शाम लगभग 5ः30 बजे घटौली पुल पर रेलिंग तोड़कर एक अनियंत्रित पिकअप नहर में जा गिरी। जिस समय पिकअप नहर में गिरी उस समय पिकअप में चालक समेत चार लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप चालक व एक अन्य ने पिकअप सें कूदकर जान बचाई। जबकि पिकअप में बैठी दो महिलाएं भरी नहर में गिर गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस व फायर दस्ते की टीम रेस्क्यू में लगी रही और न तो पिकअप को नहर से निकाला जा सका और न ही पिक अप में सवार दो महिलाओं को। घटना की सूचना होते ही समूचे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और हजारों की संख्या में लोग पुल के आसपास जमा हो गयें।
उक्त पिकअप सें विद्युत विभाग में ट्रांसफार्मर ढुलाई का काम किया जाता है। पिकअप को थाना क्षेत्र के ही चितौरा गांव निवासी विनोद दुबे चलाते हैं। चालक विनोद दुबे अपने एक अन्य साथी कल्लू के साथ पिकअप लेकर अमरगंज बाजार से चितौरा जा रहा था । शुक्रवार को अमरगंज बाजार की साप्ताहिक बाजार होती है चितौरा गांव की ही दो महिलाएं जो बाजार में सब्जी लेने आई थी वह घर जाने के लिए उसी पिकअप में सवार हो गई और जैसे ही पिकअप अमरगंज बाजार से आगे बढ़ी महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ही शारदा सहायक डबल नहर के पुल पर अनियंत्रित होकर नहर की रेलिंग तोड़ते हुए भरी नहर में जा गिरी। पिकअप का चालक विनोद दुबे व कल्लू ने पिकअप से कूद कर अपनी जान बचाई। लेकिन सब्जी लेकर घर के लिए जा रही दो महिलाएं सादुल्ला(45) पत्नी छेदा, मीना (45) पत्नी मनीराम बाहर नहीं आ सकी और भरी नहर में पिकअप समा गई। घटना की सूचना होते ही समूचे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और हजारों की संख्या में लोग पुल के आसपास जमा हो गयें। सूचना के बाद पहुंची पुलिस वह फायर ब्रिगेड की टीम कांटा व रस्सियों के सहारे पिकअप की खोज में लगा, पुल पर घुना अंधेरा होने के कारण भी राहत व बचाव कार्य में दिक्कतें आई फिलहाल रात लगभग पौने आठ बजे दोनों महिलाओं के शव व पिकअप वाहन को ग्रामीणों व पुलिस फायरदस्ते की मदद से जेसीबी मशीन द्वारा निकाला गया।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.