The news is by your side.

गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयो पर चला प्रशासन का हन्टर

दो बन्द एक को चेतावनी

रुदौली। शासन प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद क्षेत्र में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालन पर रोक नहीं लग पा रही है। जब योगी सरकार के कार्यकाल की शुरुआत हुई थी तो उस समय पूरे प्रदेश में बिना मान्यता के चल रहे सभी विद्यालयों को बंद करने के सख्त आदेश जारी किए गए थे। सरकार और शिक्षा विभाग की कड़ाई के बाद भी कुछ स्कूलों का संचालन बंद नहीं हुआ ।जिसके चलते जिलाधिकारी फैजाबाद के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम टी पी वर्मा के नेतृत्व व सी ओ रुदौली अमर सिंह एंव खण्ड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नरायन वर्मा की मौजूदगी में 2 स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद कराया जबकि एक स्कूल को चेतावनी दी है ।
जानकारी के मुताबिक शनिवार शिक्षा क्षेत्र रुदौली अंतर्गत संचालित गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर उपजिलाधिकारी टी पी वर्मा सी ओ अमर सिंह व एबीएसए यज्ञनरायन वर्मा की जांच में भेलसर शुजागंज रोड पर संचालित आशीर्वाद जूनियर हाई स्कूल व भेलसर पब्लिक स्कूल गैर मान्यता प्राप्त पाये गए ।अधिकारियो द्वारा मागने पर मान्यता सम्बंधित एक भी कागजात स्कूल संचालक नही दिखा पाये ।जिससे अधिकारियो ने दोनों स्कूलो को बन्द करा दिया ।इसके अलावा रौजागांव स्थित पायनियर पब्लिक स्कूल में बगैर मान्यता के इंग्लिश मीडियम के पाट्यक्रम संचालित होते पाया गया जहाँ एसडीएम ने स्कूल संचालक को चेतावनी देकर छोड़ दियाकि जबतक इंग्लिश मीडियम की मान्यता नही मिल जायेगी तब तक इंग्लिश मीडियम के पाट्यक्रम दोबारा संचालित न होने पाये नही तो कार्यवाही की जायेगी ।उपजिलाधिकारी टी पी वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी फैजाबाद के निर्देश पर तहसील क्षेत्र में अवैध संचालित स्कूलो जिनको कोई मान्यता प्राप्त नहीं है के चेकिंग के दौरान दो स्कूल बन्द कराये गए है जबकि एक स्कूल को चेतावनी दी गई है। गैर मान्यता प्राप्त स्कूलो के खिलाफ अभियान चलता रहेगा।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.