कहा- लोकसभा चुनाव में आइना दिखायेगी जनता
रूदौली। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में बदले की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता लोकसभा चुनाव में भजपा को आइना दिखायेगी। वह शनिवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी शहरयार के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों का विरोध करके भारत की सामाजिक समरसता को मजबूत करेगी। आज भाजपा भारत के लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है। जाति धर्म के आधार पर लोगों के साथ कार्रवाई हो रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
विशेष आमांत्रित सदस्य चौधरी शहरयार को लेकर कहा कि वह पार्टी की मजबूती के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। प्रदेश सचिव छोटेलाल यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख निशात अली खां, जिला सचिव राजितराम रावत, ब्लाक अध्यक्ष विंध्या सिंह, सभासद मो. शफात, सभासद सगीर खां, सभासद प्रतिनिधि रिजवान अली, प्रदीप यादव, नगर अध्यक्ष आमिर खां आदि मौजूद रहे।