-प्रसिद्ध समाजसेवी लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ड़ॉ. निहाल रजा की बहू हैं ड़ॉ. असना
रूदौली-अयोध्या। प्रसिद्ध समाजसेवी लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ड़ॉ. निहाल रजा की बहू ड़ॉ. असना नक़वी ने स्त्री रोग से संबंधित दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा एमआरसीओजी पास कर सिर्फ देश में ही बल्कि पूरी दुनिया में रूदौली का नाम रोशन किया है। डॉ असना को शुक्रवार की शाम लंदन में आयोजित एक समारोह में विभिन्न देशों के प्रतिभागियों की मौजूदगी मे एमआरसीओजी की उपाधि प्रदान की गई।
बता दें कि “एमआरसीओजी“ यानी “मेम्बरशिप ऑफ़ द रॉयल कॉलेज ऑफ ओब्स्टेट्रिशियन एंड गायनेकोलॉजिस्ट“ होना किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए बहुत गौरव की बात होती है। इस परीक्षा में शामिल होना और उसे उत्तीर्ण करना किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसे शीर्ष-श्रेणी योग्यता मानक के रूप में मान्यता प्राप्त है जिस डॉक्टर के पास एमआरसीओजी की डिग्री होती है उसे बहुत विश्वसनीय माना जाता है तथा जिस अस्पताल में “एमआरसीओजी“ डिग्री वाले डॉक्टर होते हैं। उनकी साख अपने मे काफी बढ़ जाती है।
“एमआरसीओजी“ डाक्टर चिकित्सा शिक्षा में अग्रणी हैं, और अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, सिंगापुर, न्यूजीलैंड, भारत और मध्य पूर्व सहित दुनिया भर में मान्यता के साथ एक सम्मानित अंतरराष्ट्रीय संकाय के रूप में जाने जाते हैं यह उपाधि विशिष्टता और महान गौरव का प्रतीक है। यही नहीं रुदौली के प्रसिद्ध समाजसेवी डा. निहाल रजा के बेटे डॉ. वासिफ रजा की पत्नी डॉ. असना नक़वी एमएस में बीएचयू की भी टापर रही हैं।