10
रौनाही थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर खड़ी ट्रक से टकराये बाइक सवार
सोहावल-फैजाबाद। रौनाही थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर पिलखावां के मजरे गयागंज के सामने खड़ी ट्रक में बाइक सवार दो लोग जा टकराये।जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया है।
बुधवार 15 अगस्त की देर रात पिलखावां गांव निवासी अजय प्रताप सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष व प्रेम प्रकाश शर्मा उर्फ बुद्धू पुत्र तिलक राम उम्र 30 वर्ष बाइक यू पी 42 जेड 0847 से अपने घर से फैजाबाद की ओर जा रहे थे।जब उनकी बाइक गयागंज के पास पहुंची खड़ी ट्रक में पीछे से जा टकराई।जिससे बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।रौनाही थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।