अयोध्या। पुलवामा में शहीद हुए जवानों को साकेत महाविद्यालय कर्मचारी परिषद के तत्वाधान में प्राचार्य डा0 अजय मोहन श्रीवास्तव परिषद अध्यक्ष बसन्त राम डा0 अजनी सिंह प्रबन्धक, मॉ शान्ति सेवा फाउडेन्शन व आर्मी के (जे0सी0ओ0) हरि नन्दन यादव ने शहीद जवानों के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्वांजलि अर्पित किया प्राचार्य डा0 अजय मोहन ने अपने वकतव्य में कहा कर्म और धर्म मानने वाले सेना के वीर सपूतो को सर्वोपरि बताया परिषद अध्यक्ष बसन्त राम ने कहा सरहद पर वीर जवानों की वजह से हम सभी देश के नागरिक अमन और चैन से रहते हे। हम सब को उनकी सेवा और मदद के लिए तात्पर्य रहेना चाहिए सहीद जवानों के याद में कर्मचारी परिषद,मॉ शान्ति सेवा फाउण्डेशन व डा0 अंजनी सिंह भूगोल विभाग साकेत के सौजन्य से महाविद्यालय के परिसर में कई वृक्षो का वृक्षारोपण किय गया डा0 अंजनी सिंह कहा मै हमेशा देश के जवानों के लिए कर्तव्यनिष्ठ रहूंगा । कार्यक्रम के संयोजक डा0 जन्मेजय तिवारी इन्द्रजीत सहित डा0 ऐके0 मिश्र0 डा0 आशा किरन डा0 वी0डी0 द्विवेदी डा0 मनीष कुमार सिंह (एन0सी0सी0 कमांन्डर) डा0 सूरज प्रसाद डा0 अखिलेश कुमार राकेश श्रीवास्तव हरिश श्रीवास्तव अखिलेश कुमार,सुधाकर प्रदीप कुमर मीना देवी, नेहा कुमारी ,सुरेन्द्र द्विवेदी दिनेश निषाद राजू पाण्डेय,गुरू प्रसाद एव एन0सी0सी0 आर्मी कैडेट्स व छात्र छात्राये उपस्थिति रहें।
Tags Ayodhya and Faizabad साकेत महाविद्यालय कर्मचारी परिषद
Check Also
पूराकलंदर में अधजला व कैंट क्षेत्र में मिला कटा शव
-दोनों मृतकों की नहीं हो पाई पहचान, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया अयोध्या। जनपद …