in

थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक

मिल्कीपुर। होली के त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए कुमारगंज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर आपस में शांति और सौहार्द से होली मनाने की अपील की।
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रुचि गुप्ता ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो सके।
जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है, वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें कहीं भी बवाल न हो इसके लिए पुलिस नजर रख रही है।इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने भी पीस कमेटी में मौजूद लोगों से होली त्यौहार को शांति पूर्ण संपन्न कराने की अपील की।
इस मौके पर उप निरीक्षक राम प्रकाश त्रिपाठी, राजेश कुमार, उप निरीक्षक हरे कृष्ण,शेष नाथ सिहं, उप निरीक्षक रेखा सिहं, संतराज यादव धर्मेंद्र कुमार शुक्ला, विजय कुमार उपाध्याय, विजय पाल सिहं,जगत लाल,छोटू सिहं,आसू सिहं शम्भू सिंह, शीतला बाजपेई, भगवती सिंह सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

रमजान में मतदान, बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश : सभाजीत

पुलवामा में शहीद हुए जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि