अयोध्या। निषाद समाज के युवाओं में राजनैतिक चेतना जागरूक हो इसके लिये पहलवान स्व0 मुन्ना निषाद हमेशा गम्भीर व सक्रिय रहा करते थे। उनके द्वारा जलायी गयी संघर्ष की मशाल को समाजवादी पार्टी कभी बुझने नहीं देगी। यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने पहलवान स्व0 मुन्ना निषाद की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बेगमगंज गढ़ैया स्थित निषाद कुटिया के प्रांगण में कहीं। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में स्व0 निषाद पहलवान के नाम से मशहूर थे। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय ‘पवन’ ने कहा कि स्व0 निषाद दलित, पिछड़ों की हमेशा लड़ाई को लड़ा करते थे और उनके साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर पूरी मजबूती के साथ लड़ाई को लड़ते थे। उन्होंने कहा कि स्व0 निषाद बहादुर व हिम्मती व्यक्ति थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहा कि समाज की लड़ाई लड़ने वालों व समाज की सेवा करने वालों को ही समाज याद रखता है। स्व0 मुन्ना निषाद ने जो काम पिछड़ों, दलितों के लिये किया उसे लोग आज भी याद करते हैं।ं पुण्यतिथि के अवसर पर अतिथियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर श्रद्धा-सुमन अर्पित की। प्रवक्ता ने बताया कि पुण्यतिथि के अवसर पर स्व0 निषाद के पुराने साथी श्रीराम लाला अग्रवाल, रमेश मदान, अशोक यादव, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, राम बहुर, भजन आहूजा आदि ने अपने-अपने विचार रखे। पुण्यतिथि का आयोजन विजय निषाद और अरूण निषाद ने किया था। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, तबील अब्बास, सनी यादव, इन्द्रसेन यादव, श्यामलाल निषाद, आलोक वर्मा, कृष्ण चन्द्र उपाध्याय, अमरजीत निषाद, गौरी शंकर यादव, राम आशीष निषाद, सूर्यनारायण वर्मा, आकाश निषाद, शानू चौरसिया, शंकर निषाद, ओम प्रकाश मिश्रा, अश्वनी सिंह, बब्लू खान, राजू निषाद, रमेश निषाद आदि ने स्व0 निषाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।
6