in ,

वृक्ष हमारे जीवन दाता और उज्जवल जीवन के संवाहक : प्रमोद श्रीवास्तव

-हैरिंग्टनगंज के कम्पोजिट विद्यालय पारा ताजपुर में हुआ पौधरोपण

मिल्कीपुर । वृक्ष हमारे जीवन दाता हैं, इनसे ही हमारा जीवन उज्जवल बन सकता है। पृथ्वी पर वृक्ष के बिन वृक्ष के बिना जीवन ही अधूरा है। यही नहीं वृक्ष इस धरा के आभूषण है। उक्त बातें क्षेत्रीय वनाधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ने हैरिंग्टनगंज शिक्षा क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय पाराताजपुर में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान मौजूद छात्र-छात्राओं शिक्षकों सहित उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहीं।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यावरण चिंतक श्रवण कनौजिया मौजूद रहे। उन्होंने सभी बच्चो से अपने जन्म दिवस पर पौधरोपण अवश्य करने का आवाहन किया तथा हाथ उठाकर सभी ने वृक्षारोपण का संकल्प भी लिया। वृहद पौधरोपण के अंतर्गत आम, अमरूद, सहजन ,आंवला, पाकड़, पीपल, चितवन, इमली के 100 से अधिक पेड़ वन विभाग के सहयोग से विद्यालय प्रांगण में रोपित किए गए। समारोह में पहुंचे वन रेंजर प्रमोद श्रीवास्तव का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यासागर ने किया। संकुल प्रभारी मोहम्मद इरशाद ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित विचार गोष्ठी का संचालन सहायक अध्यापक अनूप मल्होत्रा ने किया।अध्यापक सत्यप्रकाश ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विद्यालय के अध्यापक देवमणि तिवारी, सत्य प्रकाश, अवधेश कुमार , बिंदु, अनूप मल्होत्रा,सुषमा तिवारी अनुदेशक रामदेव व अनंतराम आदि ने वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह, वन रक्षक दीपक शुक्ला, लोकेश शर्मा, वन दरोगा राजेंद्र प्रताप, दिलीप श्रीवास्तव, अंबिका प्रसाद चौबे, विष्णु सिंह चौहान, सुनील दूबे, सूर्यभान सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, मनोज वर्मा सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  रामपथ निर्माण में ध्वस्त हुए प्राचीन शिव हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना की मांग ने पकड़ी तेजी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सावन माह में घर बैठे स्पीड पोस्ट से प्राप्त करें श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद

NH 27 अरकुना बाजार में कट खुलवाने की किया मांग