The news is by your side.

ज्ञान का हस्तांतरण अतिआवश्यक : अरविंद श्रीवास्तव

स्काउट गाइड के विशेष प्रशिक्षण का हुआ समापन

अयोध्या। ज्ञान का हस्तांतरण अति आवश्यक है। स्काउटिंग के माध्यम से यह कौशल, विकास और हस्तानांतरण सहजता से किया जा सकता है। उक्त विचार डायट परिसर में आयोजित स्काउट गाइड के विशेष प्रशिक्षण में समापन अवसर पर प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किये। इसके पूर्व उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य डायट संध्या श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया।डी एल एड विभागाध्यक्ष कांति वर्मा, पूजा पाठक मनोज कुमार, देवेंद्र सिंह आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं बैज लगाकर स्वागत सत्कार किया। समापन अवसर पर लीडर ऑफ द कोर्स अनूप मल्होत्रा, प्रतिभा सिंह ने अपने प्रशिक्षक मंडल बृजेंद्र कुमार दुबे एवं सरिता अग्रहरि के साथ सभी अतिथियों को प्रशिछुओ द्वारा बनाए गए तंबू निर्माण तथा गैजेट्स का निरीक्षण कराया। जिसकी अतिथियों ने सराहना की। समापन अवसर पर सरस्वती वंदना के उपरांत स्वागत गीत के माध्यम से प्रतिभागियों ने स्वागत किया तथा मिथिला नगरिया लोक नृत्य,पूजा द्वारा लोक नृत्य, हमारी गुलाबी चुनरिया एवं महंगाई से संबंधित नाटक का मंचन किया। इस समापन अवसर पर प्रतिभागियों की सभी टोलियों ने अतिथियों को बिना बर्तन के भोजन के अंतर्गत बाटी चोखा, मैगी, पूरी सब्जी, चना,हलवा,कचालू आदि व्यंजन परोसे।
शिविर में समापन अवसर पर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त अवनीश कुमार शुक्ला, नौशाद अली सिद्दीकी, सुरेश तिवारी एवं लखनऊ के जिला प्रशिक्षण आयुक्त संतोष कुमार सिंह व अयोध्या की जिला प्रशिक्षण आयुक्त वंदना पांडेय,जिला संगठन आयुक्त महेन्द्र सिंह,मुख्यालय आयुक्त विवेकानंद पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.