in ,

अन्तर्जनपदीय तीन पशु चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, दो फरार

चोरों के पास से पिकप व कई तमंचे बरामद

अयोध्या। अन्तर जनपदीय पशु चोरों को पुलिस दल ने घेराबंदी करके ब्रम्हदेव चबूतरा निकट रेलवे क्रासिंग चैरे बाजार के पास धर दबचो जब वह पिकप से पशु चोरी करने के लिए जा रहे थे। पुलिस के हत्थे जहां तीन पशु चोर चढ़े वहीं दो फरार हैं। यह जानकारी पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि मुखबिर खास ने थाना प्रभारी बीकापुर आशुतोष मिश्र को सूचना दिया कि पिकप पर सवार कुछ पशु चोर चौरे बाजार रेलवे क्रासिंग की तरफ से गुजरने वाले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने रेलवे क्रासिंग के निकट स्थित ब्रम्हदेव चबूतरा के पास घेराबंदी किया। संदिग्ध पिकप जैसे ही ब्रम्हदेव चबूतरा के पास पहुंची पुलिस ने घेरकर उसे रूकने पर मजबूर कर दिया। पिकप पर इजराइल उर्फ बाबे पुत्र केतार, ननकू पुत्र मतीम, मेराज पुत्र गोपाले निवासीगण ग्राम नन्दरौली कोतवाली बीकापुर को धर दबोचा। चोरों के पास से चोरी से सम्बन्धित रूपया, आधार कार्ड, दो तमंचा 315 बोर, दो कारतूस 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर मय दो जिन्दा कारतूस, एक लोहे का धारदार चाकू, एक लोहे की राड बरामद की गयी। चोर पिकप टाटा 407 नम्बर यूपी 42 एटी 4400 पर सवार थे उसे भी सीज कर दिया गया है।
पुलिस को चोरों ने बताया कि यह लोग पिकप से राते में निकलकर अयोध्या व सुल्तानपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पशुओं की चोरी करते हैं। 23/24 मार्च की रात्रि में चैरे बाजार के परोमा गांव में भैंस चोरी करने गये थे पशु मालिक के जग जाने पर उसे लोहे की राड से गम्भीर रूप से घायल करके भाग गये थे। 30 मार्च को भोर में 3-4 बजे के मध्य यह लोग ग्राम गुंधौर पांडा का पुरवा से एक भैंस, एक आधार कार्ड और 500 रूपया चोरी करके भाग गये थे। इसी गैंग ने थाना हैदरगंज के ग्राम मटौना में दो भैंस, एक पंडिया, 22 फरवरी की रात में चुराया था। सुल्तानपुर में भी पशुओं की चोरी इस गिरोह ने किया था। इनके दो साथी गब्बर पुत्र मतीम व अयूब उर्फ मनईया पुत्र हकीम निवासीगण नन्दरौली फरार हो गये है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि फरार पशु चोरों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। इन चोरों के विरूद्ध थाना इनायतनगर, कोतवाली बीकापुर, थाना कूरेभार में 11 मुकदमें दर्ज हैं। पशु चोरों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, उप निरीक्षकगण अंजेश सिंह, सुरेश गुप्ता, रघुराज सिंह व आरक्षीगण राम प्रवेश यादव, अनुज सिंह, प्रमोद यादव, दुर्गेश कुमार तिवारी शामिल थे। एसएसपी ने पुलिस दल को 10 हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

Comments are closed.To enable, click "Edit Post" page on top WP admin bar, find "Discussion" metabox and check "Allow comments" in it.

3 Comments

टायर फटने से अनियंत्रित हुई डीसीएम, बड़ी घटना होने से बची

रंजिशन महाविद्यालय प्रशासन ने फर्जी फंसाया: शुभेन्द्र प्रताप सिंह