The news is by your side.

लूट में शामिल तीसरा आरोपी हुआ गिरफ्तार

गोसाईंगंज । थाना क्षेत्र में वीरशाहपुर मोड़ के समीप भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले त्रिलोकपुर गांव निवासी सोमनाथ शर्मा से ढाई लाख रुपये लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया था। उन्होंने बताया कि लूट में चार लोग शामिल रहे। दिलीप वर्मा एवं अतुल वर्मा को गिरफ्तार कर दोनों की जामा तलाशी से 1.65 लाख रुपये बरामद किया।
आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ में गोसाईगंज कोतवाली नंबर वन पुलिस टीम ने लूट गिरोह के तीसरे मुलजिम राज सिंह पुत्र हरिश्चंद्र सिंह चाचिक थाना अहरौला जिला अम्बेडकरनगर को 65 हजार रुपए के साथ भी गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई उग्रह कुशवाह ने बताया कि सफेद रंग की आपची मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवकों ने करीब 18 दिन पूर्व त्रिलोकपुर गांव निवासी सोमनाथ शर्मा से ढाई लाख रुपये लूट किया था। अयोध्या पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए। गोसाईगंज कोतवाल सुरेश पांडे को अपराधियों पकड़ने हेतु एक टीम गठित करने का आदेश दिया था। जिसमें कोतवाल सुरेश पांडे ने एसएसआई राम उग्रह कुशवाह उपनिरीक्षक जगन्नाथ त्रिपाठी उप निरीक्षक गुड्डू प्रसाद कांस्टेबल धर्मेंद्र तोडिवाल सुदीप कुमार ताहिर खान अशोक राय यशवंत सिंह शिव शंकर पांडे को अलग-अलग टीमें गठित की और उक्त तीनों अपराधियों की धरपकड़ हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया गया दिनांक 13 दिसंबर को कोतवाल सुरेश पांडे को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि दो लड़के को बाला पैकौली चरनदीप से गिरफ्तार किया था पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो उसने लूट कबूल किया। चौथा अपराधी प्रिंस यादव पुत्र कमला यादव निवासी तेजापुर गोसाईगंज जो अभी फरार चल रहा है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.