राम मंदिर की भव्यता से नहीं होगा कोई समझौता : हिन्दू महासभा

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

– अखिल भारत हिन्दू महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति की हुई बैठक

अयोध्या। अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक अयोध्या धाम के मानस भवन में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता व प्रभु श्रीराम सेवा संस्थान की चेयर पर्सन साध्वी पूनम अग्रवाल के सन्निध्य में संपन्न हुई । बैठक में उपस्थित 29 प्रदेशों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि हिन्दू महासभा श्रीराम जन्मभूमि पर निर्मित हो रहे मंदिर को दुनिया का सबसे बड़ा और भव्य मंदिर बनाने के लिए कृत्संकलप है। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा मंदिर निर्माण की भव्यता से कोई समझौता नहीं करना चाहती । उन्हांने मोदी सरकार द्वारा पारित किसान बिल को किसान के हित मे बताते हुए कहा कि किसानों को बिल के कुछ प्रावधानों पर आपत्ति हो सकती है , जिसका निराकरण पारस्परिक वार्ता से हो सकता है । उन्होंने किसान आंदोलन को अलगाववादी ताकतों द्वारा हाइजेक करने की आलोचना करते हुए इसे देश के लिए अशुभ संकेत घोषित किया । बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित प्रभु श्रीराम सेवा संस्थान की चेयर पर्सन साध्वी पूनम अग्रवाल ने अयोध्या मंदिर में भगवान राम लला के आसन हेतु सोने का चबूतरा अखिल भारत हिन्दू महासभा के नाम से समर्पित करने की घोषणा की । बैठक में राजनीतिक , सामाजिक , धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव पारित किए गए । मंच का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य विजय प्रकाश मानव ने किया । बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आत्माराम तिवारी , राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री अधिवक्ता संजया शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता करपात्री महाराज , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीचोलिया , तेलांगना अध्यक्ष कमलेश महाराज , दिल्ली अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह राजू पार्चा , हरियाणा अध्यक्ष आर के शर्मा , कर्नाटक अध्यक्ष राजू बाबूराव धुली , मध्य प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह , छत्तीसगढ़ अध्यक्ष प्रकाश नारायण शुक्ल , उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी , गुजरात अध्यक्ष मितेष पटेल सहित देश के कोने कोने से 80 प्रतिनिधि उपस्थित हुए । कार्यक्रम के दूसरे सत्र में उत्तर प्रदेश हिन्दू महासभा का अधिवेशन आयोजित किया गया। अधिवेशन में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने , किसान आयोग का गठन सहित अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। प्रदेश अधिवेशन में प्रदेश प्रभारी शिव पूजन दीक्षित ने साध्वी पूनम अग्रवाल को तलवार और प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने गदा भेंट कर उन्हे सम्मानित किया । कार्यक्रम संयोजक हिन्दू महासभा जिला अयोध्या के अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में हिन्दू महिला सभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बबीता यादव , प्रदेश महामंत्री आरती यादव , जिला अध्यक्ष रजनी सिंह,जिला महामंत्री रेनू सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामधन निषाद प्रधान ,संगठन मंत्री हेमंत निषाद, महामंत्री भानु प्रताप सिंह, मुकेश कुमार निषाद रेड्डी,कौशलेंद्र सोलंकी, तीजेंद्र यादव,विनोद कुमार आदि शामिल रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya