कुलपति ने यूपी कैटेट परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अयोध्या में तीन परीक्षा केंद्रों पर 1112 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

अयोध्या।प्रदेश के पांचों कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए यूपी कैटेट (उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा) बुधवार से शुरू हो गई। पहले दिन अयोध्या में तीन केंद्रों पर कुल 1112 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसमें अयोध्या केंद्रों पर परीक्षा के लिए कुल 1231 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्व विद्यालय के कुलपति कर्नल डा. बिजेंद्र सिंह ने अयोध्या के तीनों परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों पर लगे सीसीटीवी और सीटिंग प्लान की जींच की। नकलविहीन परीक्षा कराए जाने को लेकर अधिकारियों को सख्त हिदायत भी दी।

कृषि विवि के कुलसचिव डा.पी.एस. प्रमाणिक ने बताया कि अयोध्या में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गुरुनानक एकेडमी गर्ल्स इंटर कॉलेज उसरू और श्याम सुंदर सरस्वती इंटर कॉलेज साहिबगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। गुरुनानक में 455 छात्र, एस.एस.वी इंटर कालेज में 456 और बालिका इंटर कॉलेज में 320 छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए थे। परीक्षा सुबह 09 से 12 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर सबसे पहले अभ्यर्थियों की जांच-पड़ताल की गई उसके बाद प्रवेश दिया गया।

विवि के उपकुलसचिव डा. आर.पी सिंह ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा 11 शहरों में आयोजित हो रही है। परीक्षा को पारदर्शी व निष्पक्ष कराने के लिए अभ्यर्थियों के अंगूठे का निशान भी लिया गया। मिलान काउंसिलिंग के दौरान भी किया जाएगा। इस वर्ष यूपी कैटेट का आयोजन चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) कानपुर आयोजित कर रहा है।

इसे भी पढ़े  योग करता है रुग्ण- मनोवृत्ति निरोध : डा. आलोक मनदर्शन

डा. रुद्रप्रताप ने बताया कि कुल 42 केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन 11 जून, बुधवार को 26 केंद्रों पर स्नातक पाठ्यक्रम के लिए परीक्षाएं आयोजित हुईं और आज दूसरे दिन 10 केंद्रों पर परास्नातक व पीएचडी की परीक्षा होगी। निरीक्षण के दौरान कुलसचिव डा. पी.एस प्रमाणिक, कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, डा. जे.पी. सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

डॉ पी के उपाध्याय कुल सचिव चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) कानपुर ने बताया कि परीक्षा में 13496 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें 1124 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya