♦एनएच 28 गनौली प्राथमिक विद्यालय कें पास हुआ दर्दनाक हादसा
♦दुर्घटना कें लगभग आधा घंटें बाद पहुंची एम्बूलेंस व इलाकाई पुलिस
जितेन्द्र यादव
रूदौली-फैजाबाद। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटरंगा थाना अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय गनौली कें सामनें बुधवार की सुबह तीन तेज रफ्तार वाहनों की भीषण टक्कर में छोटा डाला में सवार सब्जी व्यापारी व चालक समेत तीन लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौंत हों गयी जबकि एसयूवी का चालक घायल हो गया जिसें इलाज कें सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र खैरनपुर रूदौली में भर्ती कराया गया है वही सूचना पर पहुंची पटरंगा पुलिस नें तीनों शवों को कब्जें में लेकर पीएम कें लियें जिला मुख्यालय भेंजवा दिया है और छति ग्रस्त वाहनों कों कब्जें में लें लिया है।
[su_box title=”शीशम के पेड़ ने चट्टान बन कर बच्चों की जान बचाई”] पूर्व माध्यमिक विद्यालय कें प्रधाना चार्य अकील अहमद नें बताया कि इस भीषण हादसें सें विधालय कें बच्चे सहम गये विधालय सड़क कें किनारे स्थित होनें खतरा का डर रहता । उन्होनें बताया कि अगर यह विशालकाय शीशम का पेड़ नही होता तो ट्राला विद्यालय की छत व दीवाल को तोड़कर अन्दर आ जाता जिससें कई मासूमों की जानें जा सकती थी क्यों कि विद्यालय का समय हो गया था और विधालय में लगभग 30-40 की संख्या में बच्चे आ गयें थे।[/su_box]
जानकारी कें अनुसार बुधवार की सुबह लग भग सात बजें पटरंगा थाना कें फैजाबाद लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गनौली प्राथमिक विधालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय कें पास एक छोटा डाला जो कूड़ा सादात पास स्थित नवीन सब्जी मण्डी सें हरी सब्जी लादकर लखनऊ की ओर जा रहा था कि अचानक छोटा डाला का अगला चक्का फट गया और पीछे सें आ रहा तेज रफ्तार ट्राला नें जोरदार टक्कर मार कर डिवाइडर को पार करतें हुयें दूसरी सड़क को पार करकें सड़क कें किनारें लगें एक विशालकाय सीशम सें भीषण टक्कर हो गयी और ऊधर लखनऊ की ओर सें आ रही तेज रफ्तार एसयूवी का चालक जब तक गाड़ी को रोक पाता तब तक वह भी ट्रक कें पिछलें हिस्सें में टकरा कर डिवाइडर पर चड़ गया । वही छोटा डाला कें परखच्चें हवा में उड़ गयें उसमें चालक समेत तीन लोंग सवार थें और तीनों कें शव छति विछति हों गयें और सब्जी पूरी सड़क पर फैल गयी ।घटना की सूचना पटरंगा पुलिस व एम्बूलेंस कों दी गयी जो लग भग आधा घंटा बाद घटना स्थल पर पटरंगा थाना प्रभारी बृजेश सिहं हाइवें चैकी प्रभारी भीम सेन यादव अपनें दल बल कें साथ पहुंचें तब तक दुर्घटना में घायल तीनों नें तड़प तड़प कर घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया ।वही एसयूवी में पांच लोग सवार थें जिसनें चालक घायल हो गया जिसें इलाज कें सामुदायिक स्वास्थ खैरन पुर रूदौली में भर्ती कराया गया है और एनएचआई की क्रेन सें वाहनों कों सड़क पर सें हटवा कर यातायात कों बहाल कराया गया। वही दूसरी ओर ढाबा पर बैठे ग्रामीणों व ढाबा मालिक नें अपनें कर्मचारियों कें साथ मिलकर तुरंत घटना स्थल पर जाकर सभी घायलों कों कड़ी मसक्कत सें छोटा डाला को काट कर बाहर निकालवाया और एम्बूलेंस सें अस्पताल भेजवाया । इस घटना कें बावत पटरंगा थाना प्रभारी बृजेंश सिह ने बताया कि मृतको में 32 वर्षीय राकेश कुमार रावत पुत्र दरगाही लाल निवासी सरायपीर रूदौली, 21 वर्षीय रामजीत पुत्र रामसेवक लोधी व 20 वर्षीय वीरेन्द्र कुमार लोधी पुत्र रामनाथ निवासी गुलचप्पा मजरें सरायपीर कोतवाली रूदौली जनपद फैजाबाद कें निवासी है। वही एसयूवी का चालक 30 वर्षीय रामू निवासी लखनऊ को प्राथमिक उपचार कें बाद छुट्टी दे दी गयी।
[su_box title=”चले गए तीन परिवारों के खेवनहार” box_color=”#b70d08″] हादसे में जिस राकेश कुमार की मौत हुई उसके कंधों पर माता-पिता, पत्नी, और दो छोटे छोटे बच्चों की जिम्मेदारी थी। परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। मां, पत्नी बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था। पिता दरगाही अपनी किस्मत को कोसते हुए जिंदगी की दुश्वारियां गिन रहे हैं। राकेश के साथ गाड़ी में राम जीत लोधी ने भी 18 साल की उम्र में परिवार की माली हालत सुधारने का बीड़ा उठा लिया था। छोटे भाई सचिन की पढ़ाई और मां-बाप का इलाज करवाने के साथ दोनों वक्त की दाल-रोटी की व्यवस्था की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। इसी से मिलता जुलता हादसे में शिकार हुए मृतक वीरेंद्र कुमार का भी परिवार था ।एक बहन और बड़े भाई की शादी होने के बाद घर मे तीन छोटी बहनों व माता पिता परिवरिश का जिम्मा उसी पर था लेकिन वक्त ने ऐसी करवट बदली कि तीनों परिवारों को उसके हालात पर छोड़कर ये खेवनहार दुनिया छोड़ गए।[/su_box]रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने मृतको के प्रति व्यक्त किया शोक
रूदौली विधान सभा क्षेत्र के पटरंगा थाना अन्तर्गत गनौली में हुई भीषण दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने थानाध्यक्ष पटरंगा, उपजिलाधिकारी रुदौली, जिलाधिकारी फैजाबाद, विशेष सचिव मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री से बात करके घटना की जानकारी दी तथा मृतको के परिजनों को राहत सहायता राशि दिलाने तथा किसान बीमा योजना के अंतर्गत 5 लाख की धनराशि देने हेतु अवगत किया। विधायक ने मृतको के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। विधायक/सभापति रामचंद्र यादव इस समय पीसीयू कमेटी के साथ बरेली व मुरादाबाद की समीक्षा बैठक दौरे पर है।