[su_expand link_align=”center”]फैजाबाद। शासन द्वारा प्रदान की गयी 20 जीपीआरएस लैस बाइक जत्था को पुलिस लाइन से हरी झण्डी दिखाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक नगर अनिल कुमार सिंह सिसोदिया ने रवाना किया। यूपी डायल 100 बाइक विभिन्न थानों में तैनात की गयी हैं। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यूपी डायल 100 बाइक के जनपद में आ जाने से आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने में काफी मदद मिलेगी। उन स्थानों पर जहां चार पहिया वाहन नहीं पहुंच सकते वहां मोटर साइकिल पर तैनात पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचेगे और अपराध को नियंत्रित करेंगे। जीपीआरएस लैस इन बाइकों का नियंत्रण राजधानी लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम से होगा। पीड़ित द्वारा फोन पर सूचित किये जाने के 15 मिनट के भीतर बाइक सवार पुलिस मौके पर पहुंच जायेगी और अपराधों पर लगाम लगाने की प्रभावी कार्यवाही शुरू कर देगी। इस मौके पर मौजूद एसपी सिटी अनिल कुमार सिंह सिसोदिया ने भी विचार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि यूपी डायल 100 व्यवस्था से जहां अपराधों को नियंत्रित करने में मदद मिली है वहीं दुर्घटना होने के बाद घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध भी कराया जा रहा है। जनता को सरकार द्वारा दी गयी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए।[/su_expand]
0
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail