अयोध्या। समाज सेवा के नाम पर एक अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ समाजसेवी राजन पांडे द्वारा मिल्कीपुर विधानसभा के ग्रामसभा बवा में आग लगने से एक अग्नि पीड़ित परिवार को दरी कंबल चद्दर महिलाओं को वस्त्र व 500 रूपये की त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई दूसरी ओर पूरा उर्फ सुमेरपुर में कल्लू के यहां तेरहवीं संस्कार में 25 किलो चीनी 1 टीना रिफाइंड का सहयोग किया वह अयोध्या विधानसभा की रसूलाबाद सोनेसा गांव मैं राजू निषाद के यहां तेरा हुई में एक टीना रिफाइंड 25 किलो चीनी और 500 रूपये की त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई एवं आगे भी मदद का भरोसा दिया साथ में कालीचरण प्रधान मनजीत निषाद सुरेश मास्टर श्यामू वर्मा दीपक निषाद मौजूद रहे।
समाजसेवी ने अग्नि पीड़ित परिवार को दी सहायता
4