एसडीएम बीकापुर को सौंपा राज्यपाल को सम्बोधित 20 सूत्रीय ज्ञापन
बीकापुर। बीकापुर तहसील के किसानो की समस्याओ को लेकर शुक्रवार को भाकपा व माकपा के कार्यकर्ताओ ने तहसील परिसर स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्थल पर धरना प्रदर्शन करते हुए एसडीएम बीकापुर के माध्यम से राज्यपाल को 20 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग पत्र में बकाया गन्ना मूल्य का शीघ्र भुगतान छट्टा जानवरों से बर्बाद हो रही फसल को बचाने के लिये तत्काल प्रभावी कदम व मुआवजा किसानो की बिजली माफी व दर वापसी, कर्ज में डूबे आत्महत्या करने वाले किसान परिवार को 10 लाख की क्षतिपूर्ति तथा किसान का श्रम जोडकर लागत का ढेड गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य, सभी स्तर के सभी किसानो की सम्पूर्ण कर्ज माफी किसानो को 5 हजार रूपय की मासिक पेन्शन देने असंगठित क्षेत्र के मजदूरो को न्यूनतम वेंतन 18 हजार देने भ्रष्टाचार पर कडाई से अंकुश गरीबो को खेती हेतु जमीन व मकान हेतु भूमि उपलब्ध कराने चरागाह का उपयोग सिर्फ चारागाह के रूप में किये जाने जन वितरण प्रणाली को दुरूस्त व तथा तहसील मुख्यालय पर दीवानी अदालत की स्थापना जैसी तमाम मांगे शामिल है। धरना प्रदर्शन में जिला किसान सभा अध्यक्ष शेख मोहम्मद इसहाक जिला मंत्री बाबूराम यादव कृष्ण कुमार मौर्या रामपाल वर्मा बासदेव वर्मा कामरेड अशोक कामरेड सियाराम सहित बडी संख्या में संगठनो के प्रतिनिधि व किसान मौजूद रहे।