अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द सभागार के समक्ष स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा की स्थापना के लिए भूमि-पूजन किया गया। भूमि-भूजन में कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित एवं मुख्य अतिथि श्याम साधनालय, अयोध्या के निदेशक योगाचार्य डॉ0 चैतन्य ने वैदिक मंत्रोचार के साथ किया। परिसर में स्वामी विवेकानन्द सभागार के समक्ष प्रतिमा स्थापना से विश्वविद्यालय में शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानन्द के जीवन आदर्शों एवं मूल्यों से परिचित होकर उनके आदर्शों को अपनाने की सीख मिलेगी। भूमि पूजन में अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं दृश्य कला विभाग के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल, कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन0 राय, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एस0एस0 मिश्र, प्रो0 मृदुला श्रीवास्तव, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, डॉ0 दिलीप सिंह, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 अर्जुन सिंह, डॉ0 आर0एन0 पाण्डेय, आशीष मिश्र, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 प्रदीप त्रिपाठी, डॉ0 सविता द्विवेदी, पल्लवी सोनी, रीमा सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा स्थापना के लिए कुलपति ने किया भूमि-पूजन
20
previous post