एक की मौत, 19 घायल‚ पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के नउवा कुआं के पास हुआ हादसा
फैजाबाद। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के नउवा कुआं के पास गुरुवार रात लगभग नौ बजे श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस ट्रक से टकराकर गड्ढे में पलट गई। इस दुर्घटना में 20 श्रद्धालु घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से नौ घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक की मौत हो गई। यह सभी श्रद्धालु सुलतानपुर जिले के हलियापुर से अयोध्या में शुक्रवार सुबह से शुरू हो रही चौदह कोसी परिक्रमा में शामिल होने आ रहे थे।
सुलतानपुर जनपद के हलियापुर से एक मिनी बस गुरुवार रात श्रद्धालुओं को लेकर शुक्रवार से अयोध्या में शुरू हो रही चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या आ रही थी। लगभग नौ बजे मिनी बस रायबरेली मार्ग पर पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के नउवा कुआं के पास पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक से टकराकर पेड़ से जा भिड़ी और गड्ढे में पलट गई। बस के खड्ड में गिरते ही बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। हादसे में लगभग बीस श्रद्धालु घायल हो गए। आसपास गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पूराकलन्दर थाना प्रभारी निरीक्षक नितीश कुमार श्रीवास्तव अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस और निजी वाहन से गंभीर रूप से नौ घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में सुलतानपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासी रिंकू मौर्य (25) पुत्र रामअजोरे मौर्य की मौत हो गई। घटना के बाद रायबरेली मार्ग पर जाम लग गया जिसे काफी देर बाद हटवाया गया।
घायलों मे 43 वर्षीय करमराज निवासी सुल्तानपुर 16 वर्षीय प्रियांशू निवासी अमेठी, 25 वर्षीय नाजो निवासी पूराकलंदर, 45 वर्षीय अनीश खान निवासी रौनाही, 18 वर्षीय राजन निवासी अमेठी, 18 वर्षीय मोनू सोनकर निवासी अमेठी, 18 वर्षीय संदीप कुमार निवासी अमेठी शामिल है। सीएमओ डाॅ. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। वहीं जिला चिकित्सालय में भर्ती घायलों को हाल चाल लेने के लिए भाजपा सांसद लल्लू सिंह, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय व मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा पहुंचे।