पुलिस के सख्त सुरक्षा घेरे में हो रही परिक्रमा
अयोध्या। धर्मनगरी अयोध्या की प्रसिद्ध ऐतिहासिक चौदह कोसी परिक्रमा समय से पूर्व ही शुरू हो गयी। परिक्रमा के लिए निर्धारित समय सुबह 6.52 से होना था शुरू लेकिन सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम के जयकारे के साथ परिक्रमा शुरू शुरू कर दी। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जहां सरयू स्नान कर प्रक्रिमा शुरू की वहीं विभिन्न अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं ने अपनी सुविधा अनुसार अलग-अलग स्थानों से परिक्रमा पथ को नमन पर परिक्रमा शुरू की। परिक्रमा मेला में पुलिस का सख्त सुरक्षा पहरा है जगह-जगह सीसी केैमरों से निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी डॉ अनिल पाठक सहित पुलिस के आलाधिकारी परिक्रमा मेले की पल-पल की जानकारी ले रहे है। इस परिक्रमा में लाखो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हैं। परिक्रमार्थियों की सेवा के लिए परिक्रमा मार्ग पर स्थान-स्थान पर सेवा शिविर भी लगाये गये हैं।
बताते चलें कि चौदह कोसी परिक्रमा/अक्षय नवमी 16 नवम्बर को प्रातः 6.52 मिनट से प्रारम्भ होकर 17 नवम्बर शनिवार को प्रातः 8.47 पर समाप्त होगी। पंचकोसी परिक्रमा/एकादशी 18 नवम्बर को पूर्वान्ह 10.26 बजे से प्रारम्भ होकर 19 नवम्बर को पूर्वान्ह 11.36 मिनट पर समाप्त होगी। कार्तिक पूर्णिमा स्नान एवं गुरू नानक जयन्ती 22 नवम्बर बृहस्पतिवार को अपरान्ह 12.16 मिनट से प्रारम्भ होकर 23 नवम्बर को पूर्वान्ह 11.28 मिनट पर समाप्त होगी।