-विकास कार्यों की मांग पर मिला आश्वासन
अयोध्या। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने के लिए विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र सौंपा। इस पर मुख्यमंत्री ने सभी आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने का आश्वासन दिया।
विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए आग्रह किया, जिनमें डेयोढ़ी बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना,बीकापुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना,बीकापुर में मिनी स्टेडियम का निर्माण,मुबारकगंज से पिलखावा डेयोढ़ी मार्ग का चौड़ीकरण एवं उच्चीकरण,बड़ागांव बाजार के आबादी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण और उच्चीकरण, डेयोढ़ी मार्ग पर शेष 2 किलोमीटर का चौड़ीकरण एवं उच्चीकरण, बीकापुर के शाहगंज स्थित राजकीय महाविद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारंभ कराना।, नवसृजित नगर पंचायत सुचितागंज खिरौनी का नामकरण ‘मां ज्वाला नगर पंचायत’ के रूप में कराना।
मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति, विधायक ने जताया आभार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान द्वारा प्रस्तुत सभी विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने की सहमति दी और कहा कि जल्द ही इन पर अमल किया जाएगा। विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं विकसित होंगी और क्षेत्र का समुचित विकास होगा।