नाबालिग प्रेमी ने की थी किशोरी की गला दबाकर हत्या

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-आधी रात को फोन कर बुलाया, बात बिगड़ी तो गला दबाकर उतार दिया मौत के घाट

अयोध्या। गोंसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के गोकुलपुर मजरे सादुल्लापुर में हुई किशोरी की हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर करते हुए आरोपी नाबालिग प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मंगलवार आधीरात को घटी। बुधवार सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी तो सनसनी फैल गई। भारी भीड़ जुटने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी। गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

प्रेमिका का नहर में शव फेंक कर मोबाइल और कपड़े छुपाया था प्रेमी

घटना का खुलासा कर रहे एसपी ग्रामीण ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीमें गठित की गई थीं। थाना गोंसाईगंज, महराजगंज पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम लगातार छानबीन कर रही थीं। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा के नेतृत्व में टीम ने दिलासीगंज से आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के खुलासे के मुताबिक दोनों एक दूसरे से पहले से ही परिचित थे। 07 जनवरी को रात्रि में फोन कर बाल अपचारी ने मृतका को मिलने के लिए गांव के बाहर नहर पर बुलाया था जहां दोनों मे किसी बात पर विवाद हो गया। वाद विवाद इतना बढ़ गया कि बाल अपचारी ने मृतका का गला दबाकर हत्या कर दिया। शव को नहर में फेंक दिया। गिरफ्तार बाल अपचारी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। उसकी निशानदेही पर मृतका की मोबाइल और घटना के समय खुद के पहने गए कपड़े को छुपा दिया था जिसे बरामद करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की गई है।

इसे भी पढ़े  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नई जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

आधीरात में दो बार मोबाइल पर फोन आया, मां ने उठाया तो कट गया

पुलिस की पूछताछ में पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया था कि रात्रि में 12 बजे के करीब दो बार मोबाइल पर फोन आया था। मृतका की मां ने रिसीव किया तो फोन कट गया। कुछ समय बाद घर से निकली थी। तभी से अनुमान लगाया जा रहा था कि कोई नजदीकी परिचित है। उधर मृतका के पिता रामगणेश ने पड़ोस गांव मानापुर के मजरे मुखमूलपुर के युवक को नामजद करते हुए तहरीर भी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने नामजद व एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस को हत्या के खुलासे में देर नहीं लगी।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम

हत्या का खुलासा कर रहे एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि बाल अपचारी को दिलासी गंज से गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सक्षम न्यायालय भेजा जा रहा है। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा थाना गोसाईगंज के अलावा उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल राय, मयंक पाल, महिला कांस्टेबल पूजा यादव सभी टीम थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या की थी।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya