-साइंस सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट ठगी गिरोह का सक्रिय सदस्य, अयोध्या से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
अयोध्या। साइंस सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट ठगी गिरोह का सक्रिय सदस्य अब्दुल हक कई सालों से वांछित चल रहा था जिसे अयोध्या से लखनऊ एसटीएफ ने दबोच लिया है। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश लखनऊ ने अपने प्रेस नोट में उक्त जानकारी दी है।
जमीन, प्लाट के नाम कराता था निवेश
बताया गया है कि साइंस सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जमीन प्लाट के नाम पर इन्वेस्ट करा कर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है। जनपद सुल्तानपुर ने रुपये 50000 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त अब्दुल हक उर्फ फहीम पुत्र मोहम्मद सलीम अयोध्या जनपद के थाना रौनाही ग्राम सनाहा, ड्योढ़ी बाजार का है। एसटीएफ को सूचना थी कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है। एसटीएफ के विभिन्न टीमों की अभिसूचना संकलन पर कार्रवाई को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ रमेश कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।
ड्योढ़ी बाजार मोड़ थाना रौनाही अयोध्या में होने की मिली थी सूचना
एसटीएफ को मुखबिर ने सूचना दी कि थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर में पंजीकृत मुकदमों में वांछित 50000 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त अब्दुल हक उर्फ फहीम, ड्योढ़ी बाजार मोड़ ,थाना रौनाही अयोध्या में मौजूद है, जो कहीं भागने की फिराक में है। एसटीएफ के उप निरीक्षक शिवकुमार अवस्थी के नेतृत्व में विमलेंद्र मोहन मिश्रा, महेश कुमार पांडेय एवं कमांडो राधेलाल की टीम बताए गए स्थल पर पहुंचकर वांछित अभियुक्त को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया।
ड्राइवर से बन गया पार्टनर, करोड़ों में की ठगी
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक अब्दुल हक उर्फ फहीम ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2014 से 2019 तक साइन सिटी कंपनी में ड्राइवर के पद पर कार्य कर रहा था। कंपनी के एमडी आसिफ नसीम की गाड़ी चलाता था। आसिफ नसीम ने इसके काम एवं विश्वसनीयता को देखते हुए सुल्तानपुर में शुरू की गई कंपनी की नई साइट साइंस सिटी प्रॉक्सिमा डेवलपर्स में इसको बतौर पार्टनर रजिस्टर कराया।
कंपनी के भाग जाने पर कंपनी में पार्टनर होने के कारण इसके विरुद्ध भी कार्रवाई प्रचलित थी और अभियोग में नाम प्रकाश में आया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर-उधर स्थान बदलकर रह रहा था। गिरफ्तारी के बाद सुल्तान पुर कोतवाली ले जाया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई सुल्तान पुर कोतवाली पुलिस करेगी।