-हसन इकबाल अध्यक्ष व मोनू मिर्ज़ा बने सचिव
अयोध्या। ताज़ियादार कमेटी की बैठक खुर्दमहल दरगाह पर सम्पन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता मौलाना इक़बाल हैदर साहब ने की मीटिंग में पुरानी कमेटी को भंग करके नई कमेटी का एलान हुआ ,सर्वसम्मति से अध्यक्ष हसन इक़बाल व सचिव मोनू मिर्ज़ा को चुना गया उपाध्यक्ष हामिद जाफ़र मीसम व परवेज़ व जॉइन सेक्रेट्री सैफी कमर एडवोकेट व कन्वीनर अशफ़ाक़ हुसैन ज़िया को चुना गया ,सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारी को मुबारकबाद दी ।
इस मौके पर ताज़ियादार कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मुनीर आबिदी, पूर्व कन्वीनर वसी हैदर गुड्डू, मिर्ज़ा शहाब शाह, मिर्ज़ा सादिक़ हुसैन, साजिद रजा,अनवर ,फ़ैज़ी,जमाल मेहंदी, इब्ने हसन शम्शी, मौलाना जफ़र,ताहा आबिदी, जफ़र अब्बास,वज़ीर हैदर,सुहैल ज़ैदी,साफ्फन,पार्षद सलमान हैदर,रिज़वान हसनैन,कामिल हसनैन, राजू,,मोहम्मद हसनैन, सिब्तेन मेहंदी श्यावर, फ़ैज़ी फैजाबादी,अकबर,मिर्ज़ा शबरेज़ ,इश्तियाक, इत्यादि लोग मौजूद थे।