अयोध्या। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड के हसनू कटरा स्थित कार्यालय पर गन्ना शिकायत समाधान मेले की शुरुआत गुरुवार से हुई इस संबंध में सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि गन्ना शिकायत समाधान मेले में पहले दिन कृषि योग्य भूमि सुधार के पांच मामले बैंक खाता सुधार के चार मामले सर्वे ट्रांसफर के 10 मामले बैंक खाता फीडिंग के साथ मामले तथा मोबाइल नंबर से संबंधित पांच मामले उनके सामने आए जिनका निस्तारण विभागीय स्तर पर कराया जा रहा है इस मेले का समापन आगामी 30 सितंबर को होगा श्री वर्मा ने बताया कि प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप किसान समाधान मेले का आयोजन किया गया है।
गन्ना शिकायत समाधान मेले की हुई शुरूआत
14