मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका से मांगा शादी का सबूत
अयोध्या। शहर के दक्षिणी क्षोर पर स्थित साहू पैलेस में आयोजित शादी समारोह में दूल्हा की प्रेमिका अचानक पहुंच गयी और रंग में भंग डाल दिया। डायल 100 पुलिस को फोन करके मौके पर बुलाया गया महिला पुलिस ने जब शादी का सबूत मांगा तो प्रेमिका नहीं दे पायी।
दूल्हा आनन्द की प्रेमिका ने लोगों को बताया कि उसकी शादी पहले हो चुकी थी और अब उसे छोड़कर आनन्द दूसरी शादी रचा रहा है। उसने यह भी बताया कि आनन्द ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर और शादी का झांसा देकर बीते 10 साल से रह रहा था उसी के कहने से उसने अपने पूर्व पति को भी छोड़ दिया था। वह रौनाही थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी बाजार की निवासिनी है और उसके दो बच्चे भी हैं। आनन्द दूसरी शादी रचाकर उसे दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर कर रहा है। मौके पर पहुंची महिला पुलिस को जब प्रेमिका शादी का सबूत नहीं दे पायी तो उसे विवाह स्थल से बाहर निकाल दिया गया और आनन्द ने सात फेरे लेकर विवाह रचा लिया।