अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के फाईन आर्ट्स विभाग तथा अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ”कला प्रस्फुटन” के अर्न्तगत छह दिवसीय राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के पाँचवें दिन शनिवार को विभिन्न विभागों के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ऑन-स्पॉट मूर्ति निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कला प्रदर्शनी की संयोजिका डॉ0 सरिता द्विवेदी ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के प्रबंधक आशीष कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा निर्मित कृतियों की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, “फाईन आर्ट्स“ विभाग के छात्र-छात्राओं के विकास के लिए कुछ वित्तीय सहयोग अवश्य करेगा जिससे ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं अपने अन्दर छिपे कलात्मक स्वरुप को उकेर सके। राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी की आयोजन सचिव रीमा सिंह एवं आशीष प्रजापति ने बताया कि प्रदर्शनी का अवलोकन करने आ रहे सुधीजनों द्वारा निर्मित कलाकृतियों के क्रय करने में रुचि दिखाई पड रही है, जोकि छात्र-छात्राओं के लिए उत्प्रेरणा का कार्य करेगा।
अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के विभागाध्यक्ष एवं समन्वयक फाईन आर्ट्स प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी अपने शीर्षक के अनुरुप नयी-नयी विधाओं को प्रस्फुटित कर रही हैं जिससे छात्र-छात्राओं में व्यावसायिकीकरण के उद्देश्य से अत्यधिक कलाकृतियाँ सृजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का उद्देश्य अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को बाजारमुखी बनाना है। राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में प्रो0 मृदुला मिश्रा, डॉ0 डीएन वर्मा, डॉ0 अलका श्रीवास्तव, छात्रों में दिव्या, मीना, वैष्णवी, रोहन, अमित, आनन्द, मानसी, निशान्त, साक्षी, अक्षय, सुनिधी, साकेत, सात्वनां, चेतना, नम्रता, कार्तिक, साक्षी, अंशिका, मंगेश सहित बडी संख्या में आमजनमानस कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया।