-जिला पंचायत सभागार में डीएम ने अध्यक्ष व अध्यक्ष ने सदस्यों को दिलाई शपथ
अयोध्या। जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि ग्रामीणांचल की आधारभूत संरचना को मजबूत करना पहली प्राथमिकता में है। इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष को जिलाधिकारी अनुज झा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह का आयोजन सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय के अटल विहारी वाजपेयी सभागार में किया गया था। जहां शपथ लेने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने 38 जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।
शपथ तथा कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि जनपद के ग्रामीण परिवेश का सुनियोजित तरीके से विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी। केन्द्र व प्रदेश सरकार के की प्राथमिकताओं के केन्द्र में अयोध्या नगरी है। उसी के अनुरूप जनपद के ग्रामीण क्षेत्र का विकास किया जायेगा। ग्रामीणांचल की आधारभूत संरचनाओं को मजबूत किया जायेगा जिससे उनके विकास का पथ प्रशस्त हो सके।
शपथ ग्रहण समारोह में सांसद लल्लू सिंह, विधायकगण रामचन्दर, शोभा सिंह, इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू, बाबा गोरखनाथ, महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्र, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, महंत मनमोहन दास, डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, आलोक सिंह रोहित, कृष्ण कुमार पाण्डेय ‘खुन्नू’, राघवेन्द्र पाण्डेय, अरविन्द सिंह, शैलेन्द्र कोरी, राधेश्याम त्यागी, मंजू गुप्ता, शांती रावत, अभय सिंह, डिप्पुल पाण्डेय, रवि सोनकर, आलोक द्विवेदी, तिलकराम मौर्या, दिवाकर सिंह, सुनील यादव, महंत राम जी तिवारी, काशी रावत, बब्बू मिश्र, बालकृष्ण वैश्य, नंद कुमार सिंह, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता, जिला पंचायत के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।