The news is by your side.

विशाल कृष्णा के कथक नृत्य से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

अर्न्तराष्ट्रीय संगोष्ठी में सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन

फैजाबाद। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में अर्न्तराष्ट्रीय संगोष्ठी के अवसर पर साॅस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित एवं इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह, मुख्य अतिथि कोरिया के प्रो0 सुंग क्यून किम, एशियन कल्चरल लैण्ड स्केप ऐशोसियेशन के अध्यक्ष प्रो0 राना पी0बी0 सिंह, प्रो0 मक्ख्खन लाल, डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार आदि ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गय। इस कार्यक्रम में स्पिकमैके संस्था ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती की। संगीत के बनारस घराने के मशहूर कथक डांसर सितारा देवी सुपौत्र विशाल कृष्णा ने सर्वप्रथम गणपति वन्दना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। उसके बाद विशाल कृष्णा द्वारा ही कथक के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का मंचन किया गया। उन्होनें अपने नृत्य के माध्यम में प्रेक्षागृह में उपस्थित सभी अतिथियों एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  उनकी प्रस्तुती के पश्चात् अयोध्या से पधारे मिथिला बिहारी दास एवं मानस बिहारी दास ने भजन संध्या की। उनके भजन संध्या से सभाकक्ष का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कुलपति के जन्मदिवस के अवसर पर बधाइयां भी गायीं।
कार्यक्रम में बाली के प्रो0 वर्दी, प्रो0 अनीता आरिफ इण्डोनेशिया, प्रो0 अनीता सिन्हा अमेरिका, डाॅ0 न्योमैन इटली, प्रो0 मैटियो डेरियों इटली, प्रो0 पालियो, प्रो0 बाला कृण्णन, प्रो0 देवाशीष नायक, प्रो0 गीतान्जली, प्रो0 ज्योति रोहिल्ला, प्रो0 एस0 के0 गर्ग, प्रो0 राजीव गौण, प्रो0 आर0 के0 तिवारी, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, डाॅ0 प्रदीप खरे, साकेत कालेज के डाॅ0 अंजनी कुमार सिंह, गोरखपुर विश्वविद्यालय के डाॅ सर्वेश कुमार, डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ शैलेन्द्र वर्मा, डाॅ0 संग्राम सिंह, डाॅ0 राना रोहित सिंह, डाॅ0 तुहिना वर्मा, डाॅ0 दिवाकर त्रिपाठी, डाॅ0 देव नारायण वर्मा, डाॅ0 राजकुमार सिंह, डाॅ विनोद चैधरी, डाॅ नीलम यादव, डाॅ0 अनिल कुमार, ई0 विनीत ंिसंह, संजीत पाण्डेय, ई0 पियूष राय, ई0 रमेश मिश्रा, डाॅ मृदुला पाण्डेय, अभिषेक मौर्य आदि शिक्षक के साथ विश्वविद्यालय के कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.