गोरखपुर-फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव
अयोध्या। उ.प्र. विधान परिषद में 6 शिक्षक क्षेत्रों के मौजूदा विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 6 मई को समाप्त होगा। शिक्षक क्षेत्र गोरखपुर-फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के अवधेश यादव निवासी उसरू अयोध्या को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रत्याशी घोषित किया है। वर्तमान समय में अवधेश यादव डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में कार्यरत है।
शिक्षक क्षेत्र का चुनाव मार्च/अप्रैल 2020 में सम्भावित है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रत्याशी अवधेश यादव को निर्देशित किया है कि वह शिक्षक क्षेत्र के चुनाव में सक्रिय हो जाय। व मतदाताओं से सम्पर्क स्थापित कर जनाधार तैयार करें। इस चुनाव में 17 जनपदों के शिक्षक मतदान करेगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.