– जिला पंचायत अध्यक्ष की विजय विधान सभा चुनाव का बजायेगी बिगुल : अवधेश प्रसाद
अयोध्या। समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की घोषित प्रत्याशी इंदुसेन यादव ने आज कलेक्ट्रेट में सादगी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी व नेता भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद समाजवादी पार्टी ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का ही परचम लहराएगा।
इससे पूर्व शहीद भवन पर एकत्र होकर कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी का मनोबल बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी को प्रदेश का भविष्य करार दिया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी की ओर आज प्रदेश आशा भरी निगाहों से देख रहा है, ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर इंदुसेन यादव की विजय आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा की विजय का बिगुल बजाएगी। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत के बाद यह तय हो जाएगा कि आने वाला 2022 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी का ही है।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा है, नामांकन के समय समाजवादी पार्टी के साथ सारे नियम कायदे लागू लिए गए लेकिन भाजपा के साथ न कोई नियम न कोई कायदा लागू कराया गया। समाजवादी पार्टी प्रशासन से निष्पक्ष चुनाव की मांग करती है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर पार्टी प्रत्याशी की जीत यह साबित कर देगी कि समाजवादी पार्टी का ग्राफ कितनी तेजी से ऊपर उठ रहा। है पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की नीतियों व रीतियों से प्रदेश की जनता संतुष्ट है और आने वाले दिनों में श्री यादव को प्रदेश की बागडोर सौंपने को तैयार है। पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा की विजय यह साबित कर देगी कि समाजवादी पार्टी ही प्रदेश को ऊंचाइयों पर ले जा सकती है। पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने कहा कि आज भी समाजवादी पार्टी का कोई विकल्प नहीं है। एमएलसी श्रीमती लीलावती कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी की हवा चल रही है ऐसे में किसी अन्य पार्टी की दाल अब प्रदेश में नहीं गलने वाली। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव ने बताया कि आज बेहद सादगी पूर्ण माहौल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी इंदु सेन यादव ने अपना नामांकन कलेक्ट्रेट में दाखिल किया।
इस दौरान बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनके विजय की कामना की। इस मौके पर पूर्व एमएलसी तिलकराम वर्मा, जिला महासचिव बख्तियार खान, उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, बाबूराम गौड़, अमृत राजपाल, अनूप सिंह, चैधरी बलराम यादव, पारसनाथ यादव, अवधेश यादव, रामअचल यादव, सदस्य जिला पंचायतगण नागेन्द्र यादव पप्पू, मनोज वर्मा, सियाराम निषाद, राजमणि यादव, सीमा यादव, अतुल यादव, सोनू पहलवान, रामरूप, हरिशंकर यादव छोटू, प्रदीप यादव, सूरज यादव, लवकुश यादव, विधान सभा अध्यक्ष के0के0 पटेल, युवजन सभा जिलाध्यक्ष जयसिंह यादव, म0 अनिल मिश्रा, दान बहादुर सिंह, अनिल यादव बब्लू, अमर यादव, सरोज यादव, संजय सिंह राजू, छोटेलाल यादव, इन्द्रपाल यादव, मो0 अपील बब्लू, सनी यादव, इन्द्रसेन पहलवान, सुरेन्द्र यादव, लड्डूलाल यादव, अशोक वर्मा, घनश्याम यादव, अंसार अहमद बब्बन, विजय बहादुर वर्मा, चन्द्रभान यादव, स्वामी नाथ वर्मा, संजय यादव, शशांक यादव, विद्याभूषण पासी, त्रिभुवन प्रजापति, राम प्रताप यादव, देशराज यादव, आशिक यादव, योगी यादव, भानू यादव, राकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।