वित्तविहीन शिक्षकों के लिए सपा ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

– कोरोना काल में आर्थिक दुर्व्यवस्था झेल रहे वित्तविहीन शिक्षक

अयोध्या। करोना काल में आर्थिक दुर्व्यवस्था झेल रहे वित्तविहीन शिक्षकों के लिए समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर जय जीत कौर को सौंपा ।

इस मौके पर शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष 2020 के अप्रैल माह से कोरोनावायरस के कारण विद्यालयों में विद्यार्थियों का प्रवेश व पठन-पाठन बाधित होने से विद्यालयों को बहुत कम शुल्क प्राप्त हुआ ,ऐसी विपरीत दिशा में भी प्रबंधक अपने व्यक्तिगत स्रोतों से मानवीय आधार पर इस 15 माह के कठिन दौर में कई माह तक अपनी क्षमता अनुसार वेतन देते रहे परंतु पिछले 6 माह से अधिक समय से अधिकांश प्रबंधक शिक्षकों को वेतन देने में सक्षम नहीं है ।

उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य निर्माता का अस्तित्व इन दिनों खतरे में है, अधिकांश शिक्षक व उनके परिवार भुखमरी की कगार पर है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा ऐसे शिक्षकों को किसी भी ऐसी श्रेणी में नहीं रखा गया है जिसके तहत उनको सरकारी मदद मिल सके। श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक सभा ने यह मांग की है कि वित्तविहीन शिक्षकों को एक कुशल श्रमिक से अधिक मानदेय सुनिश्चित किया जाए, पंचायत चुनाव ड्यूटी के कारण जान गंवाने वाले शिक्षकों को कोरोनावायरस की श्रेणी में रखकर उनके परिजनों को विशेष सुविधा व सम्मान दिया जाए, इसके साथ ही पंचायत चुनाव में जान गंवाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारियों के आश्रितों को घ् एक करोड़ की आर्थिक सहायता व परिजनों को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी सुनिश्चित की जाए ।

इसे भी पढ़े  अवध विवि ने रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट के तहत विभागों से मांगे प्रस्ताव

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपते समय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्या को मानवीय आधार पर निपटाने का निवेदन भी किया ।इस मौके पर शिक्षक सभा महासचिव डॉ घनश्याम यादव, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ,उपाध्यक्ष विमल सिंह यादव ,जिला सचिव अवनीश प्रताप सिंह ,जिला सचिव जगरनाथ यादव, जिला सचिव तहसीलदार सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य रणधीर सिंह, सत्यप्रकाश ,उपाध्यक्ष संत प्रसाद मिश्रा, मोहम्मद इश्तियाक खान आदि मौजूद रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya