कहा शिवपाल यादव पहले भी शून्य थे और आगे भी शून्य रहेंगे
फैजाबाद। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल यादव भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं। शिवपाल यादव पहले भी शून्य थे और आगे भी शून्य रहेंगे। समाजवादी सरकार के दौरान उन्होंने विकास कार्यों को तीब्रगति से चलने में रोड़ा अटकाया जिससे सालों योजनाएं फाइलों में कैद रहीं। यह आरोप समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने शाने अवध सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में जब सरकार थी तो अयोध्या का भरपूर विकास तत्कालीन मुख्यमंत्री करना चाहते थे परन्तु उनके चाचा शिवपाल यादव जो उस समय कैबिनेट मंत्री थे ने योजनाओं को लागू कराने में जानबूझकर विलम्ब किया। उन्होंने अयोध्या के विकास में रोड़ा डालने का काम किया था। राम की पैड़ी का सुन्दरीकरण बजट को चार वर्षों तक उन्होंने फाइलों से निकलने नहीं दिया सरकार के अन्तिम वर्ष में बजट पारित हुआ। उनका यह कहना कि तेजनारायण पाण्डेय का आवास कमीशनखोरी के पैसे से बना है पूरी तरह निराधार है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार पूरे प्रदेश का विकास चाहती थी मौजूदा भाजपा सरकार में किसान, ग्रामीण, मजदूर, छात्र और समाज का हर वर्ग परेशान और बेहाल है हमारे नेता मुलायम सिंह यादव का आर्शिवाद समाजवादी पार्टी को प्राप्त है। हमारा प्रयास यह है कि आगामी चुनाव में जन विरोधी भाजपा सरकारों को हटाया जाय जिससे समाज का हर वर्ग खुशहाल हो सके। पेट्रोलियम पदार्थ के लगातार बढ़ रहे दामों की खिलाफत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर रहे हैं हमारा एक ही उद्देश्य है कि किसी भी तरह भाजपा सरकार को उत्तर प्रदेश से हटाया जाय।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.