-अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में गत बुधवार हुई थी हैवानियत
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र में गत बुधवार को रेप की शिकार सात वर्षीय बालिका प्रकरण में समाजसेवी राजन पांडेय के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग उठाई है। रविवार को उनकी पत्नी डॉ प्रीति पांडेय, बेटा व जिला पंचायत सदस्य अमित पांडेय, सौमित्र तिवारी व मृद़ुल एडवोकेट ने रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की।
कहा कि अपराधी तो पकड़ कर पकड़ा गया है लेकिन उसको संरक्षण देने वाले लोग तथा जिस बिल्डिंग पर यह घटना हुई उस पर पुलिस कार्रवाई करे। आरोप लगाया कि पुलिस किसी के दबाव में है। कहा कि पीडित की मां की माने तो गरीब और लाचार ब्राह्मण परिवार पर समझौता कराने का दबाव भी कुछ लोग बना रहे हैं। बताया कि घटना में चार लोग थे। ऐसे में पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
कहा कि यह धर्म की नगरी अयोध्या के बीचो-बीच दिगंबर अखाड़े के पास की घटना है जो बहुत संवेदनशील प्रकरण है। चेताया कि अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो इस मामले को उच्च न्यायालय ही नहीं सर्वोच्च न्यायालय तक लेकर जाऊंगा। पीड़िता को हर हाल में न्याय मिलेगा। अपराधी चाहे जिस जाति या धर्म का हो उस पर और संरक्षण देने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह दूसरा निर्भया कांड है।