मिल्कीपुर। मनरेगा मजदूरों को ठंड से बचाने के लिए मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित ग्राम सभा किनौली के समाजसेवी ने दर्जनों मजदूरों को कंबल वितरित किया। ग्राम सभा किनौली स्थित काली माई के स्थान पर क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी धर्मचंद यादव के द्वारा हाड़ कंपाऊ ठंड को देखते हुए मनरेगा मे काम कर रहे मजदूरों को कंबल का वितरण किया गया।
कंबल पाकर मनरेगा मजदूरों की चेहरे खिल गए। समाजसेवी धर्मचंद यादव ने बताया कि दुखियों और दीनों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही उनके जीवन का उद्देश्य है। कंबल वितरण के दौरान केदारनाथ, जंग बहादुर, ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू ,सचिन यादव, आशीष यादव, राम सिंह यादव, श्री चंद यादव,विजयलक्ष्मी, श्रीमती, काजल ,साधना, श्रीदेवी, गीता, दया, सीमा, मोनी ,लक्ष्मी ,भारती ,राम लखन,सूर्यपाल राजेश चंद्र,शिव शंकर, रामपाल ,मनीराम ,सदानंद, सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।