छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर 25 युवाओं ने किया रक्तदान
जनेश्वर मिश्र सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
अयोध्या। छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर जिला अस्पताल में जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष पांडेय दीपू ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, रक्तदान शिविर में 25 नौजवानों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में संरक्षक और पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय ने नौजवानों को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित किया और कहा कि जनेश्वर जी कहते थे कि जरुरतमंदो की सेवा ही समाजवाद है,प्रत्येक नौजवान को रक्तदान करना चाहिए।रक्तदान शिविर में प्रख्यात शिक्षाविद डॉ संजय तिवारी,समाजसेवी भारती सिंह,सहीद शोध संस्थान के एमडी सूर्यकांत पांडेय ने रक्तदाताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। समाजसेवी भारती सिंह ने कहा कि नौवजवनो को रक्तदान के प्रति जागरूक होना चाहिए, जिससे रक्त के अभाव में किसी जरुतमंद की जान बच सके। रक्तदान शिविर के आयोजक डॉ आशीष पांडेय दीपू ने इस सत्र में जनेस्वर मिश्र सेवा फाउंडेशन द्वारा 151 से अधिक रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करने और 50 गंभीर लोगों की जान बचाने के लिए नौजवानों का आभार प्रकट किया। रक्तदान शिविर में जनार्दन पांडेय बब्लू पंडित, प्रशांत केसरवानी, सत्यम गुप्ता, मो सलीम,जितेंद्र सिंह, मो अपील बब्लू, अमित तिवारी,नितिन श्रीवास्तव, अखिलेश यादव टक्कू,जितेंद्र शर्मा, हरीश यादव, गौरव अग्रवाल,मो शाहीक, अंकित दुबे, सहित 25 नौवजवनो ने रक्तदान किया। रक्तदान के अवसर पर तवील अब्बास, अभिनव चतुर्वेदी, सूर्यकांत पाण्डेय एम डी शहीद शोध संस्थान, दुर्गेश पांडेय,अंशु सिब्बल, मोनू पाठक, मीना वर्मा समाजसेवी, शेर बहादुर सिंह, मो इरफान,अखिलेश पांडेय अखिल,सुधाकर पांडेय एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।