मण्डलायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
अयोध्या । नेताजी जन्मोत्सव सप्ताह के तहत मण्डलायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय विचार केन्द्र के तत्वावधान में दिया गया। ज्ञापन में प्रमुख मांग नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की राष्ट्र पुरुष घोषित किया जाय, 23 जनवरी राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाय, शासकीय अभिलेखों से हवाई दुर्घटना में नेताजी की मृत्यु का उल्लेख हटाया जाय व नेताजी के त्याग, बलिदान एवं गौरवगाथा को शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में उचित स्थान दिया जाय रहा। दिनांक 23 जनवरी 2019 चौक घण्टाघर स्थित शहीद स्मारक से प्रातः 09ः30 बजे से नेताजी सम्मान मार्च निकाला जायेगा, जो रिकाबगंज चौराहा होते हुये नगर निगम अयोध्या स्थित नेताजी की मूर्ति पर मार्ल्यापण से सम्पन्न होगा। इस वर्ष नेताजी सम्मान मार्च में नेताजी की प्रपौत्री सुश्री राजश्री बोस चौधरी भी शामिल होगीं। उक्त अवसर पर सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय विचार केन्द्र के अध्यक्ष शक्ति सिंह, बार एशोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह, कांग्रेस के राजेन्द्र प्रताप सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अतुल सिंह, सिख समाज के प्रतिपाल सिंह पाली, आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह, हरीश श्रीवास्तव, भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह लल्लू, महामंत्री शैलेन्द्र कोरी, मंत्री देवेन्द्र मिश्रा दीपू, समाजसेवी सुप्रीत कपूर, डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह, देवेश मिश्रा, अमित सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।