in ,

धूम्रपान सेहत के लिए ठीक नहीं : डॉ. दीपशिखा

-अवध विवि में धूम्रपान निषेध दिवस पर वेबिनार का आयोजन

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र, महिला शिकायत एवं कल्याण प्रकोष्ठ तथा एक्टिविटी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबिनार को संबोधित करती हुई अविवि की प्राथमिक चिकित्साधिकारी डॉ0 दीपशिखा चौधरी ने बताया कि विश्वभर में धूम्रपान से छुटकारा दिलाने के लिए हर साल मार्च माह के दूसरे सप्ताह में धूम्रपान दिवस मनाया जाता है। मानव द्वारा अत्यधिक धूम्रपान सेहत के लिए ठीक नही है। इससे ह्दय की बीमारी गंभीर रूप ले लेती है।

व्यक्ति को समय रहते धूम्रपान से दूरी बना लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि धूम्रपान से कैंसर होने की पूरी संभावाना है। इससे प्रत्येक साल पूरी दुनियां में लाखों लोगों की जान चली जाती है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को धूम्रपान के प्रति सचेत रहना बहुत जरूरी है। इसे छोड़ने के लिए स्वयं संकल्पित होना होगा। सौफ, इलाइयची, टॉफी व च्यूइंगम धूम्रपान छुड़ाने में मददगार सिद्ध हो सकता है। कार्यक्रम में एक्टिविटी क्लब की अध्यक्ष प्रो० नीलम पाठक ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि धूम्रपान सेहत के लिए काफी हानिकारक है। इसका दुष्प्रभाव युवाओं पर ज्यादा पड़ रहा है।

इससे लोगों को जागरूक करना होगा। महिला अध्ययन केंद्र तथा महिला शिकायत एवं कल्याण प्रकोष्ठ, प्रो0 की समन्वयक प्रो0 तुहिना वर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 आशीष पाण्डेय द्वारा किया गया। तकनीकी सहयोग इंजीनियर संजय चौहान, डॉ0 नितेश दीक्षित ने किया। इस अवसर पर प्रो0 एसएस मिश्रा, प्रो0 एसके रायजादा, डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, डॉ0 दिनेश कुमार सिंह, डॉ0 अनुराग पाण्डेय, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 प्रत्याशा मिश्रा, डॉ0 अंकित मिश्रा, डॉ0 मनीषा यादव, डॉ0 दीपक वर्मा, इंजीनियर प्रवीण मिश्रा, डॉ0 पंकज सिंह, इंजीनियर शाम्भवी मुद्रा शुक्ला, गायत्री वर्मा, डॉ0 वेद प्रकाश सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्राएं ऑनलाइन जुड़े रहे।

इसे भी पढ़े  विकसित भारत और खुशहाल भारत के निर्माण में योगदान दें नौजवान : नवीन जिंदल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

टायर शॉप की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

अनावश्य दवाओं के बोझ से बचाएं अपनी किडनी : डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी