-अयोध्या सरयू तट पर किया गया अन्तिम संस्कार
अयोध्या। वरिष्ठ अधिवक्ता तथा राम जन्मभूमि मंदिर प्रकरण में पक्षकार निर्मोही अखाड़ा के वकील रहे रणजीत लाल वर्मा का आकस्मिक निधन गुरूवार को प्रातः उनके अयोध्याधाम स्थित आवास पर हो गया। वे लगभग 88 वर्ष के थे। उनके चार पुत्र और एक पुत्री हैं। वे विद्वान और ख्यातिलब्ध अधिवक्ता थे इसके अलावा एमएलएमएल इण्टर कालेज की प्रबन्ध समिति के मंत्री तथा मनूचा डिग्री कालेज में भी प्रबंध समिति के सचिव पद पर भी थे।
उनके निधन की खबर पाकर उनके अन्तिम दर्शन करने वालों का तांता लगा गया। शाम को उनका अन्तिम संस्कार सरयू तट पर किया गया। उनके जेष्ठ पुत्र अधिवक्ता ध्रुवजीत वर्मा ने मुखाग्नि दी। अंत्येष्टि में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से श्रीकांत द्विवेदी, अधिवक्ता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जयप्रकाश श्रीवास्तव, व्यापारी नेता सुशील जायसवाल ,वरिष्ठ अधिवक्ता विश्वनाथ त्रिपाठी ,अधिवक्ता सत्यदेव सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव सहित तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे।