The news is by your side.

एसडीएम का आदेश इनायतनगर पुलिस के लिए बेअसर

मिल्कीपुर-फैजाबाद। थाना इनायतनगर अंतर्गतग्राम मिचकुरही निवासिनी जन्तुलनिशा पत्नी मुस्तकीम के घर की नाली पर विपक्षी मोहर्रम अली द्वारा किए जा रहे निर्माण को तत्काल रोके जाने की उप जिलाधिकारी के आदेश इनायतनगर पुलिस के लिए बेअसर रहा। महिला जन्नतुल निशा द्वारा उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार विपक्षी मुहर्रम द्वारा किए जा रहे जबरन निर्माण कार्य को रोकने के लिए जन्नतुल निशा की देवरानी मोमिना बानो ने मारपीट व जबरन निर्माण करने की जानकारी डायल हंड्रेड पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने दोनों लोगों को यथा स्थिति बनाए रखने को कहा द्यफिलहाल दबंग विपक्षी मोहर्रम ने अपने बेटे इमरान व अफजल के साथ जन्नतुल निशा के साथ मारपीट किया तथा निर्माण पूर्ववत जारी रखा जिसकी सूचना जन्नतुल निशा द्वारा 6 जुलाई को उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से दिया गया।
उप जिलाधिकारी द्वारा थाना इनायतनगर को आदेशित किया गया कि स्थलीय निरीक्षण के बाद जबरिया निर्माण कर रहे दबंग के खिलाफ कार्यवाही की जाए द्य उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के आदेश की अवहेलना करते हुए इनायतनगर पुलिस ने ना तो स्थलीय निरीक्षण किया और ना ही कोई कार्यवाही ही की पीडिता महिला जन्नतुल निशा ने शनिवार को संपूर्ण समाधान थाना दिवस में प्रार्थना पत्र देकर पुनः न्याय की अपेक्षा की हैद्य जब इसके संबंध में थाना अध्यक्ष इनायतनगर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि घटना की तहरीर एवं उप जिला अधिकारी का आदेश प्राप्त हुआ है शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म क्लाउड कंप्यूटिंग स्टोरेज से संचालित : गौरव सक्सेना

Comments are closed.