The news is by your side.

थाने के दलाल ने रिटायर्ड फौजी के रूपये किये वापस

मिल्कीपुर-फैजाबाद। कुमारगंज थाना के एक सक्रिय दलाल ने रिटायर्ड फौजी से काम कराए जाने के नाम पर लिए गए 13500 रूपए वापस किए।
मामला थाना क्षेत्र के इसौली भारी गांव का है गांव निवासी रिटायर्ड फौजी समरजीत के अनुसार उनके खाते की जमीन में सफेदा के पेड़ लगे थे जिसे उनकी ना मौजूदगी में विपक्षी सत्रोहन आदि ने जबरन सफेदा का पेड़ ठेकेदार के हाथ बेच दिया था जिसकी लिखित शिकायत फौजी समरजीत ने कुमारगंज थाना अध्यक्ष को दी थी 1 सप्ताह तक रिटायर्ड फौजी समरजीत यादव कुमारगंज थाना का चक्कर लगाता रहा। इसी बीच कुमारगंज थाना का एक सक्रियता दलाल से रिटायर्ड फौजी समरजीत की मुलाकात हो गई दलाल ने फौजी समरजीत से थाने पर कार्यवाही कराने व बेची गई लकड़ी वापस करा देने का आश्वासन देते हुए सुविधा शुल्क के नाम पर 13500 रूपए ऐठ लिए थे। लेकिन 1 सप्ताह तक कार्यवाही की आस में फौजी समरजीत यादव दलाल के घर का चक्कर काटता रहा ठगी का शिकार बना फौजी समरजीत यादव ने दर-दर भटकता रहा अंतोगत्वा फौजी समरजीत समाचार प्रतिनिधियों से आपबीती दास्तां बयां करते हुए न्याय दिलाए जाने की मांग की। मामले को लेकर समाचार पत्रों में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था कोई कार्यवाही ना हो इसको लेकर दलाल ने रिटायर्ड फौजी समरजीत यादव को घर बुलाकर सुविधा शुल्क के नाम पर लिए गए 13500 रूपए वापस कर दिए लेकिन थाने के सक्रिय दलाल पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना के जाने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.